रामभरोस विश्वकर्मा, ओबेदुल्लागंज रायसेन
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज को एम.पी.वी.अधिकारियों एवं फील्ड पर काम कर रहे। ठेकेदार की गलती से 11 के वी लाइट में काम करते वक्त प्रदीप कीर ठेकेदार ज्ञानसिंह लोधी और लाइनमैंन नरेन्द्र के कहने पर ग्राम ठीकरी गौहरगंज में दिनांक 19/09/2024 को लाईन के तार पर काम कर रहे रहे थें और इन्होंने कहा की लाइट परमिट पर है लेकीन काम करते समय अचानक 3 बजे के आस पास लाइन के तार में करेंट आ गया जिस से प्रदीप कीर की मौत हो गई संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से निसपक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदार पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुअब्जा राशि एवं 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। और अगर 7 दिन के अंदर मांग पूरी ना होने पर संगठन के द्वारा परिवार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम घाट पिपलिया पर उग्र आंदोलन की कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रसासन कि होगी।
ज्ञापन प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सुरेंद्र कीर कृष्णा बुंदेला महानगर अध्यक्ष करणी सेना भोपाल के नेतृत्व में दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुरेश मेहरा ने बताया कि मृतक के पिता दुर्गा प्रसाद ने संगठन से इंसाफ की गुहार लगाई।उन्ही के लिखित आवेदन को प्राथमिकता देते हुए आज यह ज्ञापन दिया।ज्ञापन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहरा तीर समाज जिला अध्यक्ष रमेश पटेल सूरज कीर जिला महामंत्री बच्चन सिंह लोधी जिला कोषाध्यक्ष इमरत धाकड़ राष्ट्रीय बजरंग दल जिला जिला महामंत्री अनूप सिंह चौधरी जिला मंत्री निर्भय कीर ओबेदुल्ला नगर अध्यक्ष राजीव याद सतलापुर प्रखंड अध्यक्ष कालूराम मीणा सतलापुर प्रखंड महामंत्री राकेश कीर एवं सैकड़ो की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।