विदिशा। विगत दिनों खरी फाटक ओवर ब्रिज पर हुई दुर्घटना में पति पत्नी की दुखद मृत्यू पर संज्ञान लेते हुए विदिशा विधायक मुकेश टंडन आज खरीफ फाटक ब्रिज पर पहुंचे और खरीफाटक ब्रिज पर हो रहे हादसों को लेकर मौके पर ही एसडीएम व ब्रिज कॉर्पोरशन के अधिकारियों के साथ मौके जायजा लिया व तत्काल विदिशा कलेक्टर, ब्रिज कारपोरेशन के ऐनक एवं एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से फोन पर बात कर ब्रिज में जाली लगाने व दुर्घटनाओं का आमजन शिकार न हो ऐसी व्यवस्था तत्काल करने को कहा विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि 20 सितंबर को हमारी अधिकारियों के साथ बैठक है इस विषय को लेकर जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा ताकि आमजन सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन में आमजनमानस को परेशानी न हो और कोई भी अपने परिवार से दुर्घटना के कारण वंचित न हो उन्होंने
अधिकारियों को निर्देश दिए की संपूर्ण ब्रिज पर लोहे की रेलिंग लगाकर सुरक्षित किया जाए एवं जो अंधा मोड़ ओवर ब्रिज पर मंडी की तरफ बना हुआ है उसमें भी सुधार किया जाए रेलिंग जहां पहले 1:15 मीटर की थी वहां पर ढाई फीट बढ़ाई जाएगी और जिस तरफ ढाई फीट थी वहां पर 3:30 फिट और बढ़ाई जाएगी इसी के साथ नगर पालिका सीएमओ एवं मां अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के ब्रिज के आसपास के सभी अवैध होल्डिंगों की जांच कर उन्हें तत्काल हटाया जाए और इस ब्रिज पर होने वाली सभी व्यावसायिक गतिविधियों को तत्काल प्रतिबंध करते हुए जो अतिक्रमण है उसको हटाया जाए यह जानकारी दुर्गानगर मंडल के मीडिया प्रभारी सुनील साहू द्वारा दी गई ।