धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह।स्थानीय पी जी कॉलेज में आगामी समय में नैक ( राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम् प्रत्यायन परिषद) टीम के विजिट होने के पूर्व तैयारिया जारी है,जिसकी एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) तैयार होने के पश्चात प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के निर्देशन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।विदित हो कि इस महाविद्यालय का इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल 30 मार्च को अप्रूव किया जा चुका है जिसे 15 मई के पूर्व जमा किया जाना है प्रदेश में प्रथम श्रेणी में रखे गए महाविद्यालयों में पी जी कॉलेज पहला होगा जिसने यह रिपोर्ट जमा की है।
इसके पश्चात नैक द्वारा डेटा वेरिफिकेशन तथा छात्र सर्वे की प्रक्रिया एक सप्ताह में प्रारंभ होगी,इस समस्त प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद कॉलेज में नैक टीम का आगमन होगा जहां समस्त दस्तावेजों व सुविधाओ की जांच की जाएगी फिर ग्रेड दिया जाएगा। शासन ने ग्रेड प्राप्त करना अनिवार्य किया है इससे कॉलेज को प्राप्त होने वाले अनुदान में वृद्धि होगी।
“उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सत्र 2021 22 में नैक टीम के आने से पहले तैयारिया की जा रही है,आने वाले दो माह में विजिट प्रस्तावित है इसके पहले विभागीय कार्यों के साथ साथ अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों को भी पूर्ण किया जा रहा है। एसएसआर रिपोर्ट तैयार हो चुकी है आशा करता हूं कि ए ग्रेड प्राप्त होगा”
-डॉ के पी अहिरवार प्राचार्य ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दमोह
न्यूज स्रोत: डॉ अनिल जैन