रीवा में 29 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत के फ्लाईओवर ब्रिज के तृतीय लेग भी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया लोकार्पण
जन समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
रीवा।उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जन समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रीवा तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। शहर में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ा है। इस दबाव को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर, रिंगरोड, बाईपास आदि के निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रीवा के बाईपास को चार सौ करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाए जाने का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा शहर के हृदय स्थल सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज के तृतीय लेग का लोकार्पण किया। 29 करोड़ 61 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तृतीय लेग सिरमौर चौराहे से सिरमौर एवं बोदाबाग मार्ग के लिए बनाया गया है। रीवा शहर को इस निर्माण कार्य के पूरा होने से एक बड़ी सौगात मिली है जिससे यातायात का दबाव कम होगा।
उन्होंने कहा कि रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है। आईटी पार्क का निर्माण कराकर युवाओं को रोजगार के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की माँग पर सिरमौर चौराहा से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक फ्लाईओवर निर्माण का डीपीआर बनाने के निर्देश लोक निर्माण सेतु संभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सिरमौर चौराहे में थर्ड लेग कार्य को निर्धारित समय से आठ माह पहले पूरा कर लिए जाने पर निर्माण कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने फीता काटकर व शिलापट्टिका का अनावरण कर फ्लाईओवर थर्ड लेग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने सुभाष तिराहे में सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बोदाबाग मार्ग में नवनिर्मित शिव हनुमान मंदिर का लोकार्पण किया तथा पूजा-अर्चना की एवं भजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।