Let’s travel together.

घर घर विराजे सिद्धिविनायक,बाजारो में रही रौनक

0 95

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन

गणेश चतुर्थी के साथ ही  से भगवान गणेश जी के दस दिवसीय गणेश उत्सव  शुरू हो गया।  बाज़ारो में भगवान गणेश की सुंदर सुंदर प्रतिमाएँ भक्तों का मन मोह रही है और भक्त भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अपने अपने घरों में विराजित किये।  दस दिनों तक पूजा अर्चना होगी सुबह से ही भगवान गणेश की प्रतिमाओं को ख़रीदने के लिए छोटे छोटे बच्चों में उत्साह दिखाई दिया।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर एचपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में गणपतिजी की स्थापना के साथ गणेशोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। स्कूल के छात्र-छात्राओं के विशाल समूह ने जुलूस के रुप में सम्मिलित होकर गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए गणपति बप्पा को लेने के लिए स्कूल से होते हुए पुराने बस स्टैंड गांधी बाजार और कबीट चौराहा पहुंचे जहां से बब्बा को लेकर आए ढोल ताशे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए स्कूल के बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे अत्यंत हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से भगवान श्रीगणेश को पूर्ण भक्ति-भाव के साथ जयकारे लगाते हुए और फिर उनको ट्राली में विराजमान किया और जय कार्य लगाते हुए वापस अपने स्कूल पहुंचे जहां पर 10 दिन के लिए विराजमान कराया। नगर के विद्यावान पंडित
स्वदेश शास्त्री जी ने विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ उनका सर्वोच्च स्थान पर विराजमान कराया एवं
विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार करते हुए श्रीगणेशजी की स्थापना कराई। गणपति बप्पा की जगह-जगह पुष्प बरसाकर लोगों ने स्वागत किया ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित संचालक, प्राचार्य समस्त शिक्षक स्टाफ व समिति प्रमुख द्वारा श्री गणपतिजी की आरती की गई।
विद्यालय के संचालक डॉ एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि 13 साल से एचपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा प्रति वर्ष दस दिवसीय गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। इस आयोजन का मुख्य प्रयोजन छात्र-छात्राओं को भारतीय धार्मिक आस्थावादी संस्कृति से परिचित कराना एवं भगवानश्रीगणेश जी की आराधना के महत्व को समझाना है।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक अंकुर श्रीवास्तव, अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष विनेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार घोषी, एवं भूतपूर्व छात्र उपस्थित हुए।
हम आपको बता दें ।
5 फुट की मूर्ति गणेश जी शंकर जी और शंकर जी का नंदी के साथ एचपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 दिन के लिए विराजे बुद्धि के दाता विघ्नहर्ता सभी प्रकार के दुखो का नाश करने वाले देवता प्रथम पूजनीय भगवान गणेश
आप सब मिल बोलो गणपति बप्पा मोरिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811