Let’s travel together.

लिबर्टी स्कॉलरशिप स्कूल में लायंस क्लब आर्या द्वारा रोहित मेहता लाइयं क्वेस्ट का आयोजन हुआ संपन्न

0 57

लायंस क्वेस्ट एक वैश्विक शैक्षिक कार्यक्रम है -लायन निकिता सोनी
विदिशा। युवा वर्ग के लिए इसकी आवश्यकता इसलिए है क्योंकि आज के दौर में डिप्रेशन और आत्महत्या,ड्रग्स का सेवन,बलात्कार,निर्णय न ले पाने कि स्थिति,आत्मविश्वास जैसे कई गंभीर मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है। लायंस क्वेस्ट युवाओं को अपनी भावनाओं को समझने, तनाव और निराशा से निपटने के लिए आवश्यक जीवन कौशल प्रदान करता है।

प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट वीक 26 अगस्त से 1 सितंबर तक के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन मनीष शाह जी के मार्गदर्शन में एवम रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या सिलाकारी जी की विशिष्ट उपस्थिति के साथ ही विदिशा पेरी फेरी कोऑर्डिनेटर लायन मुदित बंसल जी की विशेष उपस्थिति में लायंस क्लब विदिशा आर्या के सौजन्य से, विदिशा शहर के लिबर्टी स्कॉलर्स स्कूल में सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा (SEL) पर केंद्रित स्किट-आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं।एक प्रमुख गतिविधि थी ।
1) ट्रैफिक नियमों पर एक स्किट, जिसमें छात्रों ने सड़क सुरक्षा और SEL सिद्धांतों जैसे जिम्मेदार निर्णय लेने, आत्म-प्रबंधन, और दूसरों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के बीच संबंध को उजागर किया। इस दृष्टिकोण ने छात्रों को यह समझने में मदद की कि उनके कार्यों का स्वयं और समुदाय पर क्या प्रभाव पड़ता है,सटीक सजीव चित्रण प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लायन साथियों को भावुक कर दिया।
2) गुड टच-बैड टच पर एक स्किट प्रस्तुत की गई। इस स्किट को सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा (SEL) से जोड़ा गया, जिसमें छात्रों को आत्म-जागरूकता और आत्म-संरक्षण का ज्ञान देकर अनुपयुक्त व्यवहार को पहचानने और उस पर प्रतिक्रिया करने की शक्ति दी गई।
3) टीवी एंकरिंग स्किट: छात्रों ने एक टीवी शो का अभिनय किया, जिसमें सहानुभूति, निर्णय लेने और आत्म-जागरूकता जैसे SEL सिद्धांतों को शामिल किया गया।जिसमे विशेष रूप से टीवी पर चलने वाली हर न्यूज हमारे सामान्य जीवन को किस तरह प्रभावित करती है,पर विशेष ध्यान दिया।
लायंस क्वेस्ट के इस कार्यक्रम को स्कूल में आयोजित कर स्कूल प्रिंसिपल एवम समस्त स्टाफ ने अत्यंत महत्वपूर्ण एवम बच्चों के विकास के लिए उपयुक्त बताया।इस अवसर पर आर्या की पूर्व प्रेसिडेंट लायन शशि सिलाकारी, प्रेसिडेंट लायन निकिता सर्राफ, सचिव लायन मंजू पांडे, कोषाध्यक्ष लायन निर्मल कुमार सहित स्कूल संचालक रेणुका अग्रवाल जी, गोविंद अग्रवलजी एवम समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811