जगदीश मंदिर से शुरू ही शोभायात्रा दशहरा मैदान पहुंची जगह जगह किया स्वागत
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले की बेगमगंज में कुशवाह विकास मंच द्वारा रविवार को श्री लवकुश जयंती बडे़ धूमधाम से मनाई गई। समाजजनों द्वारा घुड़बग्गी में लव-कुश की झांकी सजाई और पूजा-अर्चना कर बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जगदीश मंदिर से यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची।
वहीं चल समारोह में सजी झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। झांकी में दो बालक लवकुश बने बैठे थे। चल समारोह के समापन के बाद श्री लव कुश की महाआरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया । कुशवाह समाज सहित अन्य वक्ताओं ने श्रीराम के चरित्र का वर्णन किया। वही युवा डीजे पर बज रहे भगवान के भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थें। इस दौरान समाज के युवाओं और अखाड़ों के पहलवानों द्वारा चल समारोह में हैरतअंगेज करतब दिखाए।
शहर सहित अंचलों से शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों युवा डीजे पर चल रहे भजनों की धुन पर थिरकते हुए नजर आए। शोभयात्रा में समाजजन अपने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे। दो युवा घोड़ों पर सवार धर्म ध्वजा लिए हुए चल रहे थे
लवकुश सेना अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए चल रही थी। इस दौरान हैरतअंगेज करतब दिखाए और लोगों ने तालियां भी बजाईं। वहीं लवकुश की झांकी सबके मनोरजंन का केंद्र बनी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुशवाहा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, विधायक सिलवानी देवेंद्र पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मलखान सिंह जाट, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष राय, उपस्थित रहेअध्यक्षता हरिनारायण कुशवाहा शिक्षक द्वारा की गई।
तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद कुशवाहा, आदि समाज बंधुओ ने तहसील कुशवाहा विकास मंच की ओर से मंचासीन अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया ।