Let’s travel together.

एकीकृत माध्यमिक शाला गुंदरई टोला के हाल बेहाल, सात में से तीन शिक्षक स्कूल से नदारद 

0 44

अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन

रायसेन।सांचेत ग्राम गुंदरई टोला मे शासकीय माध्यमिक शाला के हाल बड़े खराब चल रहे है जिसमे सात शिक्षक में से चार उपस्थित थे और तीन शिक्षक गायब मिले मध्यान भोजन मे शुक्रवार को सब्जी में मिलने वाली दाल तो खाली मेनू मे लिखी थी लेकिन थाली मे गायब मिली और गुंदरई टोला स्कूल का स्तर पढ़ाई में बिलकुल गिरा हुआ मिला जिसमे बच्चों की पढ़ाई तो पढ़ाई जनरल नालेज तक का बच्चों को ज्ञान नही एक शिक्षक बोले पहले झूठ शिक्षक से पूछा गया की मैडम की छुट्टी लगी हुई है तो शिक्षक ने पहले घुमा ता रहा की छुट्टी लगी हुई है और वाद में सच बोला की की मैडम की कोई छुट्टी नही है बह शाला आई ही नहीं।

 

गांव वाले बच्चों के पालकों ने बताया की स्कूल कभी भी टाइम से नही खुलता है ओर टीचर कभी टाइम से नही आते है आने के बाद जल्दी ही घर भाग जाते है

संकुल प्रभारी का कहना है
सांचेत संकुल प्रभारी करण सिंह राठौरिया का कहना है हम सभी शासकीय माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला के शिक्षक को बता चुके है शाला टाइम से पहुंचे ओर टाइम से शाला बंद करें आज तो जो शिक्षक अनुपस्थित थे उनकी एक दिन की सैलरी काटी जायेगी ओर आज के बाद अगर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले या टाइम से शाला नही पहुंचे तो उन शिक्षको पर उचित करबाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811