अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन
रायसेन।सांचेत ग्राम गुंदरई टोला मे शासकीय माध्यमिक शाला के हाल बड़े खराब चल रहे है जिसमे सात शिक्षक में से चार उपस्थित थे और तीन शिक्षक गायब मिले मध्यान भोजन मे शुक्रवार को सब्जी में मिलने वाली दाल तो खाली मेनू मे लिखी थी लेकिन थाली मे गायब मिली और गुंदरई टोला स्कूल का स्तर पढ़ाई में बिलकुल गिरा हुआ मिला जिसमे बच्चों की पढ़ाई तो पढ़ाई जनरल नालेज तक का बच्चों को ज्ञान नही एक शिक्षक बोले पहले झूठ शिक्षक से पूछा गया की मैडम की छुट्टी लगी हुई है तो शिक्षक ने पहले घुमा ता रहा की छुट्टी लगी हुई है और वाद में सच बोला की की मैडम की कोई छुट्टी नही है बह शाला आई ही नहीं।
गांव वाले बच्चों के पालकों ने बताया की स्कूल कभी भी टाइम से नही खुलता है ओर टीचर कभी टाइम से नही आते है आने के बाद जल्दी ही घर भाग जाते है
संकुल प्रभारी का कहना है
सांचेत संकुल प्रभारी करण सिंह राठौरिया का कहना है हम सभी शासकीय माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला के शिक्षक को बता चुके है शाला टाइम से पहुंचे ओर टाइम से शाला बंद करें आज तो जो शिक्षक अनुपस्थित थे उनकी एक दिन की सैलरी काटी जायेगी ओर आज के बाद अगर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले या टाइम से शाला नही पहुंचे तो उन शिक्षको पर उचित करबाही की जाएगी।