Let’s travel together.
Ad

सलामतपुर में शीघ्र शुरू होगा 245.40 लाख की पेयजल योजना पर काम

0 142

-बनेंगी पानी की टंकियां, सेम्पबेल, जी.एस.आर.
-19000 मीटर पाइप लाइन का होगा विस्तारीकरण

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की विशेष रिपोर्ट।
नगर में शीघ्र ही स्थानीय ग्रामीणों की पानी को लेकर होने वाली समस्याओं का समाधान होने वाला है। ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 245. 40 लाख की लागत से पेयजल योजना पर काम शरू होगा।जिला सदस्य अजा. मोर्चा भारतीय जनता पार्टी हरीश मालवीया की मेहनत आख़िरकार रंग ले ही आई है। श्री मालवीया के कठिन परिश्रम एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी के अथक प्रयासों एवं सहयोग से नगर सलामतपुर में शीघ्र ही लगभग245. 40 लाख की लागत से पेयजल योजना पर काम शरू होगा।

योजना के अंतर्गत होने विभिन्न विकास कार्य-
इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर में 2 पानी की टँकी, जिसमें नगर सलामतपुर में लगभग 250000 लीटर, एवं, टोला सुनारी में 75000, (पिचहत्तर) हज़ार लीटर की दो टंकियाँ, राजीव नगर में 50000(पचास हज़ार) लीटर का सेम्पबेल, व अन्य 20000(बीस हज़ार) लीटर का एक अतिरिक्त सेम्पबेल, एवं 30000(तीस हजार) लीटर के जीएसआर, का निर्माण कार्य किया जाएगा।वहीं लगभग सम्पूर्ण नगर में लगभग 2000 हज़ार मीटर की पाइप लाइन का विस्तारीकरण कर सभी घरों को घरेलू कनेक्शन से आच्छादित किया जाएगा।गौरतलब है कि ये जन हितेषी योजना भारतीय जनता पार्टी अजा.मोर्चा के जिला सदस्य हरीश मालवीया की कड़ी मेहनत एवं कठिन परिश्रम व क्षेत्रीय विधायक व मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रभुराम चौधरी के अथक प्रयासों व सहयोग से शीघ्र प्रारम्भ होने जा रही है।भारतीय जनता पार्टी अजा.मोर्चा के जिला सदस्य हरीश मालवीया लगातार नगर के विकास एवं ज़रूरतमंदों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने जनता के हितों के लिए पूर्ण समर्पण के साथ लग्नशील व कर्मशील रहते हुए जनता की समस्या को शासन, प्रशासन के समक्ष रखकर कई तरह के विकासकार्य नगर के लिए करवा चुके हैं। उन्होंने नगर में पानी की समस्या को देखते हुए उक्त समस्या को रायसेन पी एच ई विभाग एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के समक्ष रखा एवं आवेदन किया। मंत्री श्री चौधरी ने भी समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर सलामतपुर को प्रधानमंत्री नल जल योजना में सम्मिलित करवाने का सफ़लतम अथक प्रयास किया। मंत्री श्री चौधरी के पूर्ण सहयोग से नगर को इस लाभकारी योजना का लाभ मिलने जा रहा है।

योजना में नगर के 1600 परिवारों को मिलेगा लाभ
पंचायत क्षेत्र के कुछ इलाकों में काफी समय से पानी की समस्याएं बनी हुई थी। खासतौर से गर्मी के मौसम में स्थानीय ग्रामीणों जिनमें आदिवासी बस्ती की महिलाओं को पानी के लिएं काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। लेकिन अब इस योजना के चलते सलामतपुर क्षेत्र के सभी परिवारों को लाभ मिलेगा। इसमें नगर के लगभग एक हज़ार छः सो परिवारों को लाभ प्राप्त होगा।

कस्बे के हर घर के भीतर टोटी से पानी मिलेगा–
ग्राम पंचायत सलामतपुर के राजीवनगर, इंद्रानगर, एवं अन्य क्षेत्रों में पानी की समस्या एवं अन्य समस्याओं से लोग काफी समय से जूझ रहे थे। लेकिन अब लोक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के सहयोग से इस जनहितैषी योजना पर प्राथमिक कार्य राजीव नगर एवं सुनारी में टंकी के लिए दो बोर कर प्रारंभ भी कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा शीघ्र भूमिपूजन कर इस योजना पर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इस योजना के प्रारंभ होने की ख़बर सुनते ही क्षेत्र के सभी लोगों ने ख़ासकर कई दशकों से परेशान राजीवनगर एवं इंद्रानगर के लोगों ने प्रसन्नमुद्रा में अपनी इस समस्या को विभाग एवं स्वास्थ्य मंत्री तक रखने के लिए हरीश मालवीया एवं पूर्ण सहयोग के लिए एवं पीएचई विभाग रायसेन की ई स्वेता जी, एसडीओ गिरीष काम्बले एवं सम्पूर्ण पीएचई विभाग को ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में, हर्ष लोहट, मुबब्बर खान, मनोज अहिरवार, राहुल अहिरवार, संतीश ठाकुर, नदीम खान, कैलाश पंकज, रणजीत, पिन्टू, दसरथ, अमन, अनिकेत, मुकुल, सूरज कोरी, अभिजीत, शुभम, सुरेश अहिरवार, कमल रावत, प्रभु रावत, गोलू रावत, तुलसी, हरि बाई, मालती, सुजाता रावत, आदि शामिल रहे।

इनका कहना है-


सलामतपुर के लोगों की पानी की समस्या या अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बेजेपी सरकार एवं में स्वयं सदैव ततपर हूं।सलामतपुर में विकास के कार्य आगे भी चलते रहेंगे।लोगों की हर पात्र समस्या के समाधान के लिए में सदैव उनके साथ हूँ। इस योजना से हज़ारों परिवार लाभान्वित होंगे। ये अत्यंत ही लाभकारी योजना है।
डॉ प्रभुराम चौधरी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर में लगभग 245.40 लाख की लागत से रेट्रोफिटिंग योजना का काम शीघ्र प्रारंभ होगा। इस योजना के द्वारा ग्राम के प्रत्येक परिवार को पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुँचाया जाएगा। जिससे नगर के लगभग 1600 परिवारों को घरेलू कनेक्शन द्वारा पानी उपलब्ध होगा।नगर सलामतपुर के राजीवनगर क्षेत्र, सुनारी और सलामतपुर में पानी की टंकियाँ और सेम्पबेल बनाए जाएंगे। एवं लगभग 20000 मीटर पाइप लाइन का विस्तारीकरण किया जाएगा।
सुश्री श्वेता ओचट, कार्यपालन यंत्री, पीएचई खंड रायसेन।

बचपन से ही राजीव नगर एवं इंद्रानगर के छोटे बच्चों, महिलाओं, बुज़ुर्गों को रेल्वे पटरी पार कर जान जोख़िम में डाल मीलों कि दूरी से पानी के लिए परेशान होते देखा है।मंत्री प्रभुराम चौधरी जी के इस सहयोग से सभी को पेयजल मिल सकेगा।
इन सभी के चेहरे की हँसी की बजह सिर्फ मंत्री प्रभुराम चौधरी जी हैं।इस अनमोल सौगात के लिए मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को अंतर्मन से समस्त नगरवासियों की ओर से मंत्री जी को ह्र्दयतल से आभार व्यक्त करता हूँ।
हरीश मालवीया, जिला सदस्य अजा.मोर्चा बीजेपी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811