बड़वानी।प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में राष्ट्रीय अंतरिक्ष सप्ताह का समापन किया गया । समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीणा सत्य उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम के पूर्व खगोलीय फोटोग्राफ प्रदर्शनी को डा कानू बडोले तथा प्रो कपिल अहीरे के द्वारा प्रदर्शीत किया गया। खगोलीय फोटोग्राफ प्रदर्शनी में में भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित विभिन्न फोटोग्राफ थे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ श्याम नाईक ने बताया कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय विभिन्न कार्यक्रम 21अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित किए गए थे, जिनमें ऑनलाइन क्वीज, वीडियो प्रदर्शनी, ऑनलाइन व्याख्यान, वेबीनार आदि थे। मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त को आयोजित बेबीनार था, जिसमें इसरो के वैज्ञानिक डॉक्टर नीरज सत्य ने चंद्रयान की चंद्रमा यात्रा के बारे में विस्तृत विवरण दिया था । इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया था । इस सप्ताह के आयोजन से महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बारे में जानकारी मिली तथा कुछ विद्यार्थी कैरियर के रूप में अंतरिक्ष विज्ञान को चुनने के लिए प्रेरित भी हुए। विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान को कैरियर के रूप में किस प्रकार से अपना सकते हैं इस बारे में उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आशा साखी, डॉ के एस बघेल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ जयराम बघेल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।