विमान में विराजे भगवान, मृदंग की थाप पर जमकर नाचे श्रद्धालु।
जगह-जगह सभी समाज के लोगों के द्वारा पुष्पवर्षा किया स्वागत,
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यादव समाज विकास परिषद द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह काठिया मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापुरा पहुंचा। चल समारोह में भगवान श्रीकृष्ण को विमान में बिठाकर सजाया गया था। श्रीकृष्ण भगवान का नगर में जगह-जगह मेवा, नारियल, दही, प्रसाद और फूल चढ़ाकर स्वागत किया गया। नगर में नगर परिषद के सामने अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक ने तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चल समारोह में शामिल लोगों को ठंडा पानी पिलाया, गांधी चौराहा पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
चल समारोह काठिया मंदिर से प्रारंभ होकर, शिवाजी नगर, गांधी आश्रम, पुलिया, पुराना बस स्टेण्ड, गांधी चबूतरा, बजरंग चौराहा, आजाद मार्केट, बुधवारा बाजार, होली चौक, बड़ी मस्जिद होता हुआ जमुनियापुरा स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचा। जहां पर भगवान की आरती पश्चात् जल विहार किया गया।खास बात यह रही कि ग्रामीण अंचलों से आए ग्रामीणों ने मृदंग, और दुमकी की थाप पर जमकर ग्वाला बनकर थिरके। इसके अलावा चल समारोह में परम्परागत वेषभूषा में छः लोक नृत्यांगनाएं लोकनृत्य और मृदंग और टुमकी की थाप पर नाचते गाते बजाते चल रहे थे।