Let’s travel together.

विदिशा जिले के उदयपुर में नदी में डूबने से तीन किशोर की हुई मौत

0 183

-विदिशा जिले के गंजबासोदा के उदयपुर क्षेत्र की घटना
-नदी में नहाने आए थे तीनों किशोर पैर फिसलने से पानी में डूब गय
– ग्रामीणों की सहायता से तीनों बच्चों की डेड बॉडी को बाहर निकल गया

-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक,मृतको के परिवार जनो को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

-विदिशा। जिले के गंज बासौदा क्षेत्र के उदयपुर के पास नदी में नहाते समय पैर फिसलने से पास के गांव के तीन किशोर की मौत होने की खबर सामने आई है, मौत की खबर सुनते ही परिजन नदी के पास पहुंचे जहाँ ग्रामीणों की सहायता से तीनों बच्चों की खोजबीन की गई लगभग 1 घंटे के बाद दो बच्चों की डेड बॉडी को बाहर निकल गया फिर कड़ी मेहनत के बाद तीसरे बच्चे की डेड बॉडी को भी बाहर निकल गया वही जानकारी अनुसार एस डी एम विजय राय ने बताया कि बच्चे नदी में नहाने आए थे पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है,

विदिशा जिले के उदयपुर क्षेत्र में नहाते समय हादसा हो गया, नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुख जताया है, और मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है ।
बासौदा तहसील के अंतर्गत मउली गांव के रहने वाले तीन बच्चे नहाने के लिए क्यूटन नदी गए हुए थे , नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए , तीनों बच्चे पानी में डूब गए , जिसके कारण उनकी मौत हो गई । बच्चो के डूबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे ,बच्चो को नदी से बाहर निकले के लिए ग्रामीणों ने नदी में बच्चों को निकालने की कोशिश की , ग्रामीणों ने दो बच्चो के शव को बाहर निकाला ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची ,
एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे के शव को बरामद किया । मृतकों की पहचान ऋषि रघुवंशी (14), उत्तम रघुवंशी (15) और कृष्णा रघुवंशी (8) निवासी मउली के रूप में हुई है।


ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तीन बच्चे नहाने आए थे। यहां नदी के तेज बहाव में तीनों बह गए। उसकी सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की। गांव लोगों ने पानी में उतरकर सर्चिग की। उदयपुर पुलिस चौकी को भी सूचना दी। कुछ देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भी एसडीआरएफ को सूचना दी। टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए। सूचना मिलने पर गंजबासौदा एसडीएम सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811