बेलस्पन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा निर्माण के लिए किये जा रहे धमाको से दहला क्षेत्र,ग्रामीणो ने जताया विरोध
ग्रामीणो को धमका रहा प्रबंधन
रायसेन । बेलस्पन फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, डायनामाइट फोड़ने से घरों की दीवारों डोल दरारे आ रही हे। रायसेन जिले के दीवानगंज के पास जमुनिया खेजड़ा स्थित बेलस्पन फैक्ट्री के गेट के बाहर आज शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जमुनिया के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों का आरोप है, फैक्ट्री द्वारा पहाड़ पर डायनामाइट फोड़ा जा रहा है जिससे गांव के घरों में दरार आ गई है