रिपोर्ट नीलेश पटेल उदयपुरा रायसेन
रायसेन जिले के उदयपुरा में सीएम राइस स्कूल में चल रही है दलाली टीचरों को कम पड़ रही है सैलरी
उदयपुरा में स्कूली बच्चों के बन रहे हैं आइडेंनटी कार्ड जिसमें स्कूली बच्चों से ₹50 रुपए शुल्क लीया जा रहा है जब मीडिया को जानकारी मिली की बच्चों से सीएम राइस स्कूल के बच्चों से ₹50 रुपए लिए जा रहे हैं बच्चों ने बताया मीडिया को स्कूल वाले हमसे ₹50 रुपए पर काट ले रहे हैं बच्चों ने बताया हमसे स्कूल वाले ₹50 रूपये लिए हैं तब हमने जानकारी उठाई की कार्ड कहां से बन रहे हैं दुकान संचालक आकाश सोनी से बात की गई आकाश सोनी द्वारा बताया गया हम 30 रुपए ले रहे हैं प्राइमरी से 12वीं तक के बच्चों से ₹30 ले रहे हैं
फिर मीडिया टीम ने सीएम राइस स्कूल जाकर बच्चों से वीडियो बनाकर बातचीत की बच्चों द्वारा बताया गया हमसे तो ₹50 रुपए लिए जा रहे हैं
स्कूल द्वारा ₹20 रूपये कमीशन के तौर पर ले रहे कमीशन
इसी संबंध में सीएम राइस स्कूल प्रिंसिपल मैडम के पास बाइट लेने पहुंचे तब प्रिंसिपल मैडम ऑफिस में नहीं थी स्टाफ लोगों ने बैठने को कहा तब हम लोग बैठ गए फिर प्रिंसिपल मैडम के पति सूर्य प्रकाश मिश्रा वहां पर आए जो वर्तमान में अभी वहां पर टीचर के पद पर पदस्थ हैं सूर्य प्रकाश मिश्रा द्वारा मीडिया से बदतमीजी से बात करने लगे और कहां कि यहां से निकल जाइए इधर आने की तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई स्कूल आने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी की परमिशन लेकर आना लेटर के साथ नहीं तो स्कूल आने की जरूरत नहीं हे।
प्राचार्य के पति करते हे मीडिया से बदसलुकी
वहीं दूसरी तरफ प्रिंसिपल के पति सूर्य प्रकाश मिश्रा सीएम राइस स्कूल में दबंगई बता रहे हैं इस संबंध में जिलाधिकारी रायसेन से पूछा गया सीएम राइस स्कूल में मीडिया को जाने के लिए किसी तरीके की परमिशन लेकर जया जाता है क्या जिलाधिकारी द्वारा बताया गया ऐसी कोई बात नहीं है मीडिया जा सकता है वहीं दूसरी और प्रिंसिपल मैडम के जो पति सूर्य प्रकाश मिश्रा है वर्तमान में वहां पर एक टीचर के पद पर पदस्थ हैं सूर्य प्रकाश मिश्रा द्वारा मीडिया को धमकाया गया कि हम थाने को पत्र लिख रहे हैं जल्दी यहां से निकल जाइए अब देखना यह है मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव सरकार इन कमीशन खोरो पर क्या कार्रवाई करेंगे