उवेश खान सिलवानी रायसेन
अखिल भारतीय विद्याथी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो लगतार छात्र हित एवं राष्ट्र हित का कार्य करता रहा है। तहसील सिलवानी जिला रायसेन के शासकीय महाविद्यालय गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सिलवानी में एम ए के एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या अधिक है लेकिन शासन द्वारा जो सीट निर्धारित की गई है वह बहुत कम है जिसके कारण अधिकांश छात्रों का एडमिशन शासकीय महाविद्यालय में नहीं हो पा रहा है शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एम ए बिषय की सीट बड़ाई जाए ताकि समस्त छात्र छात्राओं को एडमिशन मिल सके और वह अपनी आगे की पड़ाई से वंचित न रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह माँग करता है कि जल्द से जल्द महाविद्यालय की एम ए विषय की सीट बड़ाईं जाए ताकि सभी विद्यार्थी को शिक्षा मिल सके । यदि जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने वालों में विधार्थी परिषद के सदस्य , महाविद्यालय के छात्र एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।