Let’s travel together.

क्षतिग्रस्त स्कूल भवन देखने पहुंचा प्रशासनिक अमला 140 विद्यार्थियों को निर्माणधीन भवन में कराया शिफ्ट

0 71

 

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन

रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान सांची विधायक के गृह ग्राम बेरखेड़ी में स्कूल भवन जर्जर स्थिति में पहुंच गया था बच्चे डर ओर दहशत में रहते थे बारिश में जगह-जगह से टपकता है कमरे के अंदर पन्नी बांधकर नीचे बाल्टी रखकर उसमें पानी उतारते हैं। ताकि बच्चे बारिश के पानी में बच्चे गिले ना हो।
एसडीएम सौरभ मिश्रा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव, जनपद शिक्षा केंद्र अधिकारी अर्जुन सिंह सिसोदिया सहित प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम बेरखेड़ी पहुंचे और जर्जर भवन का निरीक्षण करने के उपरांत सुरक्षा की दृष्टि से 140 विद्यार्थियों को नए निर्माणधीन स्कूल भवन मैं वैकल्पिक व्यवस्था की अपने सामने ही कराई जिससे छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

आपको बता दें कि 40 साल पहले भवन बना था जो अब जर्जर स्थिति में पहुंच गया है जगह-जगह घास पेड़ पौधे उग आए हैं देखकर ऐसा लगता था कि उसकी कई सालों से पुताई नहीं कराई गई है
स्कूल परिसर में अक्सर सांप बिच्छू गोहरे का डेरा बना रहता है स्कूली छात्र छात्राएं बाथरुम नहीं जा सकते डर और दहशत के साए में पढ़ रहे थे विद्यार्थी, पिछले वर्ष छत का छज्जा गिर चुका है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था स्कूल के हर कमरे में अंधेरा सीलन बदबू भरी पाई गई ऐसे में ही विद्यार्थी स्कूल चले हम को साकार कर रहे थे।
स्कूल की स्थिति देखकर एसडीएम सौरभ मिश्रा के निर्देश पर छात्रों को जो नया शाला भवन बन रहा है उसमें वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विद्यार्थियों को शिफ्ट कराया। बच्चों का शैक्षणिक स्तर जानने के लिए एसडीएम सौरभ मिश्रा ने विद्यार्थियों से कई प्रश्न पूछे जिनका बखूबी बच्चों ने जवाब दिया पढ़ाई को देखकर एसडीएम सौरभ मिश्रा खुश हुए मध्यान भोजन चेक करके देखा स्वयं ने भोजन किया । शिक्षा का स्तर संतोष पूर्ण पाया गया।


एसडीएम को निरीक्षण में यह जान कर हैरानी हुई की 2 साल पहले कलेक्टर के आदेश के बावजूद आज तक पुराने भवन को गिराया नहीं गया और नए भवन को कंप्लीट नहीं किया गया उन्होंने संबंधितों को शीघ्र निर्माणधीन भवन का काम पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811