प्राथमिक शाला धाना कला में शिक्षकों की लापरवाही के कारण लाखों की पुस्तकें भीगी,बालिका से कराया जा रहा काम
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
रायसेन जिले के बरेली की शासकीय प्राथमिक शाला धाना कला में शिक्षकों की वड़ी लापरवाही प्रकाश में आयी है, जहां शासन लाखों करोड़ों रूपया शिक्षा उन्नत शील वनाने एवं छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य इस
लिए खर्च कर रही है ओर शिक्षकों की लापरवाही से सब मिट्टी में मिल रहा है।मासूम बच्ची से शाला की गीली फट्टियां उठायी जा रही है, झाड़ू लगवायी जा रही है जो पुस्तकें छात्रों है पढ़ाई के लिये आती है वो गठरी में बाँध कर लापरवाही से रखी गयी जो पानी में भीग गयी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए शिक्षा के जिम्मेदार अधिकारी शासन को ही दोषी मान रहे हैं।आप स्वयं देख सकते कि