Let’s travel together.

दृढ़ निश्चय ,कड़ी मेहनत और परिवार का सहयोग,प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मंत्र- अंकिता पाटकर

0 234

अंकिता ने भेल कालेज को गौरवांवित किया है

भोपाल । “प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय, स्वयं पर विश्वास,गुरूओं का मार्गदर्शन,परिवार का सहयोग और ईश्वर की कृपा आवश्यक है’ यह विचार हाल ही में घोषित एम पी पीएससी (2021) के परिणामों में सफल प्रतिभागियों ने बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में स्वामी विवेकानंद केरियर गाईडेंस सेल द्वारा समुत्कर्ष संस्थान के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में विद्याथिर्यों का मार्गदर्शन करते हुए व्यक्त किए.

एम पी पीएस सी में प्रथम रेंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित भेल कालेज की एम एससी मेथ्स की छात्रा सुश्री अंकिता पाटकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण,कड़ी मेहनत ,दृढ़ निश्चय,परिवार का सहयोग और किस्मत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ,आपने भेल कॉलेज मे अपनी पढ़ाई के दौरान किए औद्योगिक और शैक्षणिक भ्रमण से अपने करियर निर्माण में मिले प्रोत्साहन को भी याद किया.डीएसपी पद पर चयनित भुवनेश चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय दृढ़ निश्चय, स्वयं पर विश्वास और ईश्वर कृपा को दिया.आपने ग्रामीण परिवेश में सरकारी स्कूलों से शिक्षा प्राप्त कर सफलता पाने पर अन्य विद्याथिर्यों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया तथा भेल कालेज से एम ए इतिहास की परीक्षा मे सम्मिलित होने के दिनों को याद कि या. डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित तृतीय रेंक प्राप्तकर्ता सुश्री पूजा चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सहयोग एवं विश्वास,कड़ी मेहनत और ईश्वर के आशीर्वाद तथा गुरूओं के मार्गदर्शन को दिया .आप ने विद्याथिर्यों को अपने समय का सद्उपयोग करने की सलाह दी .सभी सफल प्रतिभागियों ने ग्रामीण परिवेश, सरकारी स्कूल में शिक्षा और सामान्य परिवार पृष्ठभूमि को सफलता प्राप्त करने में बाधक न होना साबित कर दिया .

कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले छात्र -छात्राओं ने पढ़ाई के घंटे ,विषयों का चयन,गूगल और यूट्यूब आदि से सम्बंधी जिज्ञासाओं का समाधान पाया .कार्यक्रम के प्रारंभ में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार और प्राचार्य डा संजय जैन ने सभी सफल प्रतिभागियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया तथा अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि सुश्री अंकिता पाटकर ने एम पी पीएससी में प्रथम रेंक प्राप्त कर भेल महाविद्यालय को गौरवांवित किया है .इन सभी सफल प्रतिभागियों ने एक बार पुन शासकीय शैक्षणिक संस्थानों की उपादेयता साबित की है’. मोटिवेशनल स्पीकर श्री अभिषेक खरे ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के गुर बताए.प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन करने वाले समुत्कर्ष संस्थान के संयोजक डा गजेन्द्र यादव ने छात्र छात्राओं को अपने संस्थान से निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने का आव्हान किया .कार्यक्रम का संचालन केरियर गाईडेंस सेल समन्वयक प्रो प्रतिभा डेहरिया ने तथा आभार प्रो प्रीती जोहरी ने व्यक्त किया .

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811