Let’s travel together.

सड़क बनने से ग्रामीणों के चेहरे पर छाई खुशी,50 गांव के लगभग 30 हजार ग्रामीणों को लाभ मिलेगा

0 154

 

रायसेन । जिले के बेगमगंज से सिलवानी सागर मार्ग के बोरिया तिगड्डा तक 40 किलोमीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी बनने बाली सड़क से ग्रामीण खुश हैं तो वही सड़क की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है।
यूं तो आपने आम तौर पर ग्रामीणों को किसी सड़क की शिकायत करते ही देखा होगा लेकिन रायसेन जिले के बेगमगंज से ग्राम बोरिया तिगड्डा तक बनने वाली सड़क से ग्रामीण खुश है क्योंकि सड़क की गुणवत्ता अच्छी है तो वही इसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल भी रखा जा रहा है आपको बता दे की बेगमगंज से बोरिया तिगड्डा तक बनने वाली 40 किलोमीटर लंबी सड़क बनने के बाद लगभग 50 गांव के लगभग 30 हजार ग्रामीणों को लाभ मिलेगा तो वहीं तहसील बेगमगंज तक जाने में आवागमन भी सुगम होगा। सड़क के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि इस को सड़क में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी समय-समय पर इस सड़क का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई कमी सड़क में ना रह जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें तो बहुत बनती है लेकिन सभी में कुछ ना कुछ कमी रखी जाती है लेकिन इस सड़क के बनने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और इस सड़क में 9 किलोमीटर तक सीसी सड़क बनना है तो वही 31 किलोमीटर तक ये सड़क डामरीकरण से बनेगी। इस सड़क की अच्छी गुणवत्ता होने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी है तो बहुत जल्द ही इस मार्ग बेगमगंज आना जाना भी आसान हो जाएगा पहले इस सड़क पर राजनेता और समाजसेवी धान की फसल लगाते थे लेकिन अब ग्रामीणों का कहना है कि अब धान की फसल को खेत मे ही लगाएंगे। सड़क की ऊंचाई भी काफी ज्यादा के साथ ही सड़क में पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है।
इस सड़क के बार में पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीके झा का कहना है कि हमारे सभी अधीनस्त कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने समय समय पर इस सड़क का निरीक्षण किया जिसके बाद आज ये सड़क गुडबत्ता पूर्वक बनाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811