मुश्काबाद रेलवे गेट के पास ट्रेन से गिरा व्यक्ति, गंभीर रूप से हुआ घायल, 108 एंबुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रविवार शाम के वक्त दीवानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुश्काबाद रेलवे गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति चलती ट्रेन से गिर गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों ने इसकी सूचना दीवानगंज पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही दीवानगंज चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, हेड कांस्टेबल सुनील लोधी, आरक्षक सूरज वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया। चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी ने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है जिसकी पहचान नहीं हुई है घायल व्यक्ति के जेब में एक ट्रेन का टिकट मिला है जो इटारसी से जालंधर तक का है घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया है।