पटवारी किसानों को टाल रहे
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवानगंज निवासी किसान इकबाल खान की कृषि भूमि गीद गड़ पंचायत के गांव भंवर खेड़ी में है। कई बार आवेदन देने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि दोनों ही नहीं मिल रही है कई बार हल्का पटवारी से भी शिकायत की मगर हल्का पटवारी द्वारा भी मन समझा कर टाल दिया जाता है,
भारत के प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए सम्मान निधि योजना प्रारंभ कि हैं ताकि छोटे किसानों को कुछ आज तक लाभ मिल सके। लेकिन सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किसान को लगभग 3 साल से किसान सम्मन निधि के लिए यहां वहां दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
इनका कहना हे –
मैं कई बार हल्का पटवारी और चौकीदारों को कागजात दे चुक हूं। लेकिन मुझे अभी तक प्रधानमंत्री सम्मान निधि और मुख्यमंत्री सम्मान निधि नहीं मिल पाई है मैं 3 साल से लगातार कागजात दे देकर थक चुका हूं हर बार आश्वासन मिल जाता है कि इस बार सम्मान निधि आ जाएगी मगर अभी तक मुझे सम्मान निधि नहीं मिली है।
इकबाल खान दीवानगंज निवासी