Let’s travel together.

विश्व ऐतिहासिक स्थल की कानून व्यवस्था चौपट,बीच बाजार मे अडीबाजी करते हुए दुकानदार को मारी छुरी

0 110

 देवेन्द्र तिवारी साँची रायसेन

शान्ति का टापू कहे जाने बाले विश्व विख्यात पर्यटक स्थल साँची में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं परंतु सांची पुलिस कानून व्यवस्था बनाने मे पूरी तरह असफल साबित हो चुकी है आपराधिक तत्वों के पूरी तरह हौसले बेखौफ बुलंद है कुछ दिन पूर्व शराब दुकान घटना की स्याही सूखी भी नही थी कि गुरुवार हाट बाजार मे लगाने वाले एक दुकान दार पर अडीबाजी करते हुए छुरी मार कर घायल कर दिया इस मामले मे दुकानदार चाचा भतीजे घायल हो गए इस घटनाकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 24 घंटे गुजर गए परन्तु पुलिस आरोपियों को नही पकड़ सकी ।इस मामले मे घटना की निंदा करते हुए व्यापार महासंघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।


जानकारी के अनुसार इन दिनों इस विश्व विख्यात ऐतिहासिक स्थल की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है तथा अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं जबकि इस स्थल की विशेष महत्ता होने के कारण तथा बेशकीमती बहुमूल्य पुरा संपदा के सुरक्षित रहने के कारण इस स्थल की विशेष सुरक्षा की जाती है परंतु इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है तथा असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंदी पर पहुंच गए हैं अब नगर मे रहने वाले नागरिक भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं जबकि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश भर मे कानून व्यवस्था तथा आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने की बात करते हैं दूसरी तरफ लोगो के सामने सुरक्षा भगवान भरोसे।नगर मे बढते अपराध माफिया ने नगर को अपनी चपेट मे जकड़ लिया है पुलिस हाथ पर हाथ रखे मूकदर्शक बनकर बैठ चुकी है तथा अपराधी बेखौफ नगर मे अपना नंगा नाच करते दिखाई दे रहे है पुलिस चुप्पी साधे हुए बैठ चुकी है जिससे पुलिस की संलिप्तता भी कहीं न कहीं चर्चित हो रही है ।इस मामले मे भी पुलिस की लचर कार्यप्रणाली नगर मे खूब चर्चित हुई थी इस घटना की स्याही सूखी भी नही थी कि नगर मे गुरुवार को लगने वाले हाट बाजार मे हाथ ठेले पर दुकान लगाकर कैलाश एवं उसका भतीजा गोबिंद रात साढे नौ बजे दुकान बंद करने कि तैयारी कर रहे थे कि कुछ युवक आये एवं दुकान से आम उठा कर खा लिए जब पुनः आम उठाने का प्रयास किया तो दुकानदार एवं उसके भतीजे ने रोकने का प्रयास किया तभी उन तीनों ने छुरी निकाल ली तथा राड से कैलाश पर हमला कर दिया कैलाश को बचाने जब उसका भतीजा गोविंद आगे बढा तो उसपर भी छुरी का वार कर दिया जिससे उसकी जांग मे चोट आई एवं कैलाश के हाथ तथा आंख के ऊपर चोट लगी।इस घटना की रिपोर्ट पुलिस मे की गई ।पुलिस ने आरोपी अभ्भि उर्फ अभिषेक अहिरवार छोटे बाल्मीकि एवं शेखर पर कार्यवाही करते हुए धारा 294,323,324,506 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है तब पुलिस ने छुरी की जगह राड से हमले की दर्ज कर ली तथा दोनों चाचा भतीजे का मेडिकल कराया गया ।
इस घटना को लेकर नगर की व्यापार महासंघ ने रोष प्रकट करते हुई निंदा की तथा थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन थाने मे उपस्थित सहायक उपनिरीक्षक रमेश जालवान को सौंपा गया ।इसमें मांग की गई है कि बाजार मे व्यापारी पर अडीबाजी करने वाले तथा दुकानदार पर छुरी से हमलाकर घायल करने वाले आरोपियों पर कडी कार्रवाई की जाये तथा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये ।अन्यथा व्यापारी महासंघ नगर के सम्पूर्ण बाजार को बंद कराकर घटना का विरोध करेगा ।इस मामले मे पीडित गोविंद एवं कैलाश ने बताया कि तीनों बदमाश अडीबाजी कर आम खाने लगे जब रोका तो हमला कर दिया जिसकी शिकायत हमने थाने मे भी कर दी परन्तु चौबीस घंटे बीतने कै बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं ।
हमें जैसे ही सूचना मिली कि एक व्यापारी को दुकान पर जाकर अडीबाजी करते हुए छुरी मार दी हमने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा हैं तथा आरोपियों पर कडी कार्रवाई हो एवं उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये ।

संतोष दुबे अध्यक्ष व्यापार महासंघ सांची
तीन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं तथा हमने प्रकरण दर्ज कर धारा 294,323,324,506 एवं 34 केतहतप्रकरणदर्जकर लिया है विवेचना चल रही है शीध्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

रमेश जालवान सहायक उपनिरीक्षक थाना सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |         |     हाथों में क्रॉस और मुंह से बाइबिल के संदेश देते हुए ईसाई समाज ने निकाली रैली     |     पौने तीन करोड़ की लागत से बना नाला बना राहगीरों की मुसीबत,सडको पर डाली मिट्टी     |     गर्मी की छुट्टियों सहित पूरे सत्र 60 दिन नहीं बजेगी स्कूल की घंटी,होगा डेढ़ माह का ग्रीष्म अवकाश     |     आधी रात को जिले भर में बूटो की आवाज से थर्र-थर्र कांपे अपराधी     |     बिजली के पोल से भरा ट्राला पलटा, ड्राइवर गंभीर, दो घायल,पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला     |     बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार 30 अप्रेल को     |     राष्ट्रीय राजमार्ग बना पार्किंग स्थल: शादी समारोह ने किया शहर को जाम, चार एम्बुलेंस भी फंसीं     |     रायसेन के बर्रुख़ार के जंगल में एक बार फिर दिखा सड़क किनारे बाघ,राहगीर दहशत में     |     पूर्व नहीं भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुआ था चाऊंर घोटाला     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811