शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
वन विभाग द्वारा भूरेरु गाँव में वन भूमि पर कवजा करने के प्रयास को नाकाम करते हुए लगभग 12 एकड़ भूमि को अरिक्रमण से मुक्त कराया हे।वन भूमि मुक्त करने के बाद वन भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग की जा रही है और उसमें शू बाबूल खैर का बीज सागौन के पेड़ और मुनगा के पेड़ लगाए जा रहे हैं भूमि के चारों तरफ जेसीबी से एक नाली खोदकर तार फेंसिंग करके सुरक्षित किया जाएगा
वनमण्डलाधिकारी रायसेन विजय कुमार के निर्देशन में
श्री अरविंद अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व भुरेरु के कक्ष क्रमांक आर एफ 67 में रामबरन रजक ,कमलेश अहिरवार आत्मज बेनी अहिरवार ,गन्धर्व अहिरवार छतर सिंह निवासी भुरेरु द्वारा बनभूमि पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा था जिसे मौके पर पहुंच कर वन स्टाफ द्वारा सागौन,बाबुल के बीज का छिड़काव कर बेदखली की कार्रवाई की गई जिससे लगभग 12 एकड़(5हेक्टेयर) वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है उक्त कार्रवाई में डिप्टी डेंजर जी एस बरेले, वनरक्षक शरद शर्मा वनरक्षक विकास साहू वनरक्षक बृजकिशोर तिवारी बेनी ठाकुर ,घनश्याम ठाकुर,मुन्ना अहिरवार एवं ग्राम वन समिति भुरेरु के अध्यक्ष एवं वन समिति सदस्य उपस्थित रहे।
वन भूमि मुक्त करने के बाद वन भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग की जा रही है और उसमें शू बाबूल खैर का बीज सागौन के पेड़ और मुनगा के पेड़ लगाए जा रहे हैं भूमि के चारों तरफ जेसीबी से एक नाली खोदकर तार फेंसिंग करके सुरक्षित किया जाएगा