Let’s travel together.
nagar parisad bareli

छात्रा ने की CM हेल्पलाइन पर शिकायत… गुस्साए आरोपी ने गाड़ी से मारी टक्कर

0 24

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक छात्रा एक शिकायत करना काफी भारी पड़ गया. यहां के मंगल परिसर में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा ने सीएम हेल्पलाइन पर मंगल परिसर के संचालक के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद मंगल परिसर के संचालक ने छात्रा को अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया. छात्रा को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. लालबाग पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के श्री कृष्ण मंगल परिसर में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा रेणुका और उसके पिता संजय पटेल तकरीबन 50 सालों से मंगल परिसर में रहते आ रहे हैं. श्री कृष्ण मंगल परिसर के संचालक और छात्रा के परिवार के बीच लंबे समय से परिसर की जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं रेणुका और उनके परिजनों ने श्री कृष्ण मंगल परिसर के संचालक की सीएम हेल्पलाइन में एक शिकायत की थी कि उन्होंने कुंडी भंडारे की कुंडी को क्षति पहुंचाई है. इसको लेकर श्री कृष्ण मंगल के निरंजन नागर और गौतम नागर उनके परिवार के प्रति दुर्भावना रखते हैं.

छह महीने से हो रही है प्रताड़ना

छात्रा ने आरोप लगाया था की पिछले 6 महीने से ये लोग उसके परिवार को प्रताड़ित करते आ रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने थाना लालबाग में भी की लेकिन उल्टा पुलिस वालों ने ही छात्र के परिजनों को कहा कि आप मंगल परिसर में अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं. इसको लेकर पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से भी गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पीड़ित छात्रा की मां सरिता पटेल ने बताया कि श्री कृष्ण मंगल परिसर के संचालक पिछले 6 महीने से हमें प्रताड़ित कर रहे हैं क्योंकि हमने उनकी शिकायत की थी.

पैसे का रौब दिखा रहे हैं आरोपी

पीड़िता की मां ने कहा की वह हमसे दुश्मनी निकाल रहे हैं और वह हमारा एक्सीडेंट भी करवाना चाहते हैं क्योंकि पिछले 15 दिनों से वह हमारे गाड़ी के नट बोल्ट भी खोल रहे थे. आज उन्होंने उनकी गाड़ी से मेरी बेटी को टक्कर मार कर घायल कर दिया और जब हम अस्पताल आने लगे तो हमें अस्पताल भी नहीं जाने दे रहे थे. मां ने आरोप लगाया की आरोपी उन्हें पैसे का रौब दिखाते हैं और बोलते हैं की यह पैसे लो और जहां जाना है वहां चले जाओ. अब पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए गुहार लगाई है. फिलहाल रेणुका का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और लालबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811