रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
ग्राम पंचायत ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाली मगरपुंछ में शासकीय तालाब में जेसीबी और डंफर से अवैध खनन और राजस्व भूमि पर कब्जे का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गया है।आपको बता दे की जेसीबी और डंफर से बड़ी मात्रा में अवैध खुदाई तालाब में की गई थी।
योगेश नागर ने कहा की जेसीबी और डंफर नीरज गौर के है।
शासकीय तालाब मगरपूछ जिसमे जेसीबी और डंफर से खुदाई की जा रही थी।जिसकी जानकारी लगने पर पत्रकार जहां खुदाई हो रही थी। वहा पहुंचे थे। जेसीबी और डंफर को लेकर एक कर्मचारी से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा जेसीबी और डंफर ओबेदुल्लागंज निवासी योगेश नागर का होना बताया।वही जब जेसीबी और डंफर की जानकारी योगेश नागर से मांगी तो उनका कहना था।की जेसीबी और डंफर नीरज गौर के है।अब देखना होगा की तालाब में हुए अवैध खनन और लाखो का चूना जो खनिज विभाग को लगा है।अब किस्से वसूल करती है।
विवाद के बाद समझौते को लेकर राहुल गौर ने किया फोन
मगरपुंछ में शासकीय तालाब पर अतिक्रमण , अवैध खनन और नदी किनारे फेंकी जा रही राखड को लेकर नीरज गौर द्वारा विवाद किया गया।जब यह विवाद हुआ था।तब राहुल गौर घटना स्थल पर मौजूद था।जिसके बाद अब राहुल गौर द्वारा मामले को शांत करने की मंशा जाहिर की वही बताया की नीरज गौर तो जिला बदर है।वही डराने का प्रयास और समझौते की पेशकश रखी गई जिससे राजस्व, खनिज प्रदूषण विभाग की कार्यवाही न हो सके