Let’s travel together.

चोटी काटी, मारा-पीटा और पेशाब पिलाया…नोएडा में महिला से बर्बरता, तीन गिरफ्तार

0 39

उत्तर प्रदेश नोएडा से अंधविश्वास का ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां जादू-टोना के शक में एक महिला को कुछ लोगों ने बेरहमी से मारा-पीटा. उसकी चोटी काट दी और पेशाब भी पिलाया. इतना ही नहीं, महिला का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं.

पुलिस ने जब इसका कारण जानना चाहा कि आखिर उन तीनों ने महिला की पिटाई की तो उन्होंने चौंकाने वाली बात बताई. आरोपियों ने बताया कि उन्हें शक है कि महिला जादू टोना करती है. इसी वजह से उन्होंने उस महिला को पीटा. ताकि वो दोबारा ऐसा न करे.

मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके का है. खेड़ी गांव में ननुआ ठेकेदार अपने परिवार के साथ रहता है. वह मूल रूप से बिहार का है. लेकिन रोजगार के चलते परिवार को यहां ले आया. फिर परिवार यहीं रहने लगा. ननुआ की बेटी अक्सर बीमार रहती है. उसका कई जगह इलाज भी करवाया. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. ननुआ के पड़ोस में बिहार का ही एक और परिवार भी रहता है. ये लोग पूर्णिया के रहने वाले हैं.

आरोपियों के खिलाफ एक्शन

ननुआ को शक हुआ कि हो न हो उसकी बेटी पर कोई जादू टोना करता है. तभी वो बीमार रहता है. उन्हें पड़ोसी परिवार की महिला पर शक हुआ. इसे लेकर उनकी कई बार उस महिला से बहस भी हुई. इसी बीच जब ननुआ की बेटी बीमार पड़ गई तो परिवार को गुस्सा आ गया. वो पड़ोस में रहने वाली महिला के घर जा धमके. उसके साथ उन्होंने बदसलूकी की. महिला को मारा-पीटा, उसकी चोटी काट दी. फिर जबरन उसे पेशाब पिलाया. महिला से बर्बरता का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.

पीड़ित महिला ने फिर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने ननुआ, उसकी पत्नी पिंकी और बेटी प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |     फल मंडी में दुकान की ड्रॉज से 1 लाख 14 हजार 7 सौ चालीस रुपए किए गायब:सीसीटीवी में कैद हुई घटना     |     सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के कार्यकाल का  एक वर्ष होने पर पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओ ने किया  सम्मान     |     ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क निर्माण तत्काल प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     साँची विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती     |     बंगला देश की क्रूरता पर हिन्दू संगठनों का जंगी प्रदर्शन,व्यवसायिक बाजार हिन्दुओं पर अमानुषिक व्यवहार से पूर्णतः वन्द     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में हिंदू समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन     |     पत्रकार वार्ता में बोले विधायक कुंवरगढ़ महोत्सव का होगा शुभारंभ     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811