मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज के पास जमुनिया खिड़िया में रात्रि के समय भारी भरकम पेड़ टूट कर घर पर गिर गया, बाल बाल बचे घर में सो रहे लोग।
देर रात चले आंधी-तूफान व बारिश के कारण कई जगहों में पेड़ अथवा टहनी टूट कर गिर गयी। इस क्रम में रायसेन जिले के सांची विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया पंचायत के गांव जमुनिया खिड़िया गांव में मंगलवार बुधवार की दरमियानी देर रात्रि में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान भारी भरकम नीम का पुराना पेड़ टूट कर गोपाल सिंह अहिरवार के कच्चे घर पर गिर गया। जिससे घर का आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया, यह तो गनीमत रही की घर के 8 लोग घर के पीछे वाले हिस्से में सो रहे थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही इस संबंध में पटवारी को भी सूचना दी गई मगर मौके पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुचां ,पीड़ित परिवार अब शासन प्रशासन से मुआवजे की आस लगाए बैठा है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861