देवरी/सागर। बेटे की बारात लेकर दूल्हे के पिता की शादी वाले गांव पहुंचने से पहले हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र की है जहां बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खंती में जा गिरा, इसी वाहन में सवार दूल्हे के पिता समेत दो लोगों की मौत हुई है। 15 बाराती घायल हुए है जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।केसली थाना क्षेत्र के सेमरा-झिरिया के बीच यह दुर्घटना हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ झिरिया गांव के रामसिंह अहिरवार के बेटे मुकेश की शादी है। मंगलवार को झिरिया से निमोन पड़वार बारात जा रही थी। बारात में पिकअप वाहन जा रहा था। जिसमें दूल्हे के पिता समेत 20 बाराती सवार थे। निमोन पड़वार जाते समय रास्ते में सेमरा के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर जब तक वाहन को संभालता वह सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरा। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 15 बाराती घायल हुए हैं। सूचना पर केसली थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।