Let’s travel together.

आम पर संग्राम! यूनिवर्सिटी में भिड़ीं महिला अधिकारी… गुस्से में खोल दी एक-दूसरे की पोल

0 29

आपने कई अजीब मामले सुने होंगे लेकिन बिहार में हुआ यह मामला बिलकुल अलग है. इसमें दो महिला वार्डन के बीच लड़ाई की जड़ आम बन गया. राज्य के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आम को लेकर दो हॉस्टल वार्डन आपस में भिड़ गईं. दोनों में जमकर विवाद हुआ. वह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगीं. आम के विवाद में दोनों ने एक-दूसरे की पोल पट्टी खोल दी. आपस में कई गंभीर आरोप लगाए गए. दोनों ने डीएसडब्ल्यू से लिखित शिकायत की.

महिला वार्डन का विवाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों और आम लोगों के बीच पहुंच गया. इस बात को लेकर विश्वविद्यालय की फजीहत होने लगी, तब जाकर सख्ती बरतते हुए जांच के बाद कार्रवाई की गई और एक महिला अधीक्षक को पद से हटा दिया गया. कार्रवाई से पहले डीएसडब्ल्यू ने हॉस्टल का औचक निरिक्षण भी किया.

आम तोड़ने पर हो गया विवाद

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल 4 व 5 की अधीक्षक आम को लेकर आपस में भिड़ गईं. दोनों के बीच हॉस्टल परिसर में लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इनमें एक हॉस्टल नंबर 5 व दूसरी हॉस्टल नंबर 4 की अधीक्षक है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएसडब्ल्यू से लिखित शिकायत की. हॉस्टल 4 की अधीक्षक शोभा व 5 की सिमरन भारती हैं.

एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

शोभा ने सिमरन भारती पर आरोप लगाया है कि हॉस्टल पांच का अधीक्षक नहीं होने के बाद भी शोभा ने हॉस्टल पर कब्जा जमा रखा है. गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष के आने पर पाबंदी है लेकिन वह अपने पति के साथ अधीक्षक आवास में रहती है. वहीं सिमरन भारती ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार व गलत बताया है. दोनों अधीक्षकों की शिकायत मिलने पर डीएसडब्ल्यू ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया.

की गई कार्रवाई

उन्होंने दोंनो अधीक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होती है, इसलिए ऐसा कतई ना करें. कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने प्रोबेशन पीरियड में गर्ल्स हॉस्टल पांच की अधीक्षक बनाई गई शोभा कुमारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अधीक्षक पद से मुक्त कर दिया है. वहीं, हॉस्टल चार की अधीक्षक सिमरन भारती को 24 घंटे के अंदर अपने पति को बैचलर क्वार्टर से हटाने को कहा है. पिछले माह हॉस्टल नंबर पांच की छात्राओं ने भी हॉस्टल अधीक्षक के कमरे में सिमरन भारती के पति के रहने की शिकायत डीएसडब्ल्यू से की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811