Let’s travel together.

प्रेमिका ने घर जाकर मारी थीं चप्पलें तो शादीशुदा प्रेमी ने पत्नी-बेटे के साथ मिलकर कर दी हत्या

0 59

डेढ़ साल पहले मुरैना में ग्वालियर की महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाकर पुलिस ने उसके शादीशुदा प्रेमी, उसकी पत्नी व बेटे को गिरफ्तार कर किया है। स्टोन पार्क के पास रहने वाली महिला आरोपित प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी के चलते उसने उसके घर जाकर चप्पलों से मारपीट कर दी थी। इसका बदला लेने उसे मौत के घाट उतार दिया था।

2022 में मुरैना के कुतवार बांध के पास मिला था महिला का शव

 

 

एक नवंबर 2022 को मुरैना पुलिस को कुतवार बांध के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला था। 26 साल की महिला की शिनाख्त ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित स्टोन पार्क के पास सीमा खान पत्नी अनवर खान के रूप में हुई। पता चला कि सीमा पति को छोड़कर स्टोन पार्क के पास रहने वाले हामिद अली उर्फ मुन्ना के साथ रहने लगी थी। घटना की जांच में पता चला कि हामिद अपने परिवार के साथ डेढ़ साल पहले ही यहां से जा चुका है।

प्रेमी पर शादी का दवाब बना रही थी महिला

 

 

 

हामिद के मुरैना के सवितापुरा में किराए के मकान में रहने की जानकारी मिली तो पुलिस ने हिरासत में लेकर सीमा खान के बारे में पूछताछ की। हामिद अली उम्र 48 साल ने बताया कि उसका सीमा से प्रेम प्रसंग था, वह शादी का दबाव बना रही थी। घटना से चार पांच दिन पहले हामिद के घर आकर मोहल्ले के सामने गाली गलौच की और चप्पलों से मारपीट कर दी थी।

जिसका बदला लेने के लिए वह सीमा को कुतवार बांध के पास ले गया, जहां उसने अपनी पत्नी शबनम बानो उम्र 40 साल व बेटे इमरान उम्र 22 साल को फोन कर बुला लिया। इसके बाद पत्नी शबनम ने अपने दुप्पटे से सीमा का गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं शव को डेम के पास झाड़ियों में छुपा दिया। पुलिस ने इस मामले में हामिद, शबनम व इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हर्षोल्लास , देशभक्ति एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस,सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडावंदन,परेड की सलामी ली     |     आर-सेटी), रायसेन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया     |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत की पहल से बम्होरी में तीन दिन से जारी आंदोलन समाप्त, बाजार पुनः खुला     |     77वां गणतंत्र दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया, मुख्य मंत्री के संदेश का हुआ वाचन     |     जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण     |     सतलापुर में कथित धर्मांतरण की कोशिश, पुलिसपहुंची, विहिप का हंगामा      |     राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर राजोद मंडल में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न , समरसता भोज का हुआ आयोजन     |     हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस     |     रायसेन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया     |     कोतवाली रायसेन पुलिस ने महज 24 घंटे में VIP कॉलोनी एवं भारत विहार कॉलोनी की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811