शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन।सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों पर बेची गई उपज की राशि 25 दिन बाद सरकार ने किसानों के खातों डालना शुरू कर दिया है। राशि डलने के बाद किसान राशि निकालने के लिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में किसान बैंक पहुंच रहे है। जिससे बैंकों में भीड़ लग रही है। किसानों की भीड़ को संभालने और उन्हें जवाब देने की प्रक्रिया में बैंक का काम भी प्रभावित हो रहा है। बैंकों में भीड़ होने से लोगों को बैंकों के बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है।
मासेर क्षेत्र के किसान परसराम दांगी उधम सिंह अल्ली के नफीस खान अख्तर अली ने बताया कि सरकार ने दावा किया था कि गेहूं तुलवाने के 1 सप्ताह के बाद किसानों को भुगतान प्राप्त हो जाएगा। यह दावा कितना सही था ।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खरीदी शुरू होने के 25 दिन बाद किसान को भुगतान की राशि प्राप्त हो सकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के 25 दिन बाद भी अधिकतर किसानों को भुगतान प्राप्त नहीं हो सका है। वे लगातार बैंक के चक्कर काट रहे हैं और हर बार वहां से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।