शार्ट सर्किट से लगी थी आग
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
इन दिनों आसपास के क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं सबसे ज्यादा तहलका मचा रही हैं। वही सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम नर खेड़ा में देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से बांस के पेड़ों में अचानक आग लग गई। आग पूरी रात धीरे-धीरे लगती रही। शनिवार सुबह के समय बांस के पेड़ों में लगी आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठने लगी, घटना में कई पेड़ आग में जलकर खाक हो गए, घटना के बाद अफरातफरी मच गई, रहवासी क्षेत्र के लोग घबराकर घर से बाहर निकलकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।आग की लपटे ऊंची उठती देख लोगों में दहशत फैल गई। दहशत इतनी अधिक हो गई कि लोग अपने मकानों को छोड़कर बाहर मैदान में पहुंच गए। आग काबू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग बुझाने में दौलत सिंह लोधी, तुलाराम लोधी, जीवन सिंह, रामदयाल लोधी का विशेष योगदान रहा। इन लोगों ने अपने घरों से पानी की कुप्पी भर भर कर बांस के पेड़ों में सीचा गया। तब जाकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिससे आग पहले झाड़ियों तक फिर पेड़ों तक पहुंच गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
नर खेड़ा गांव की बिजली केबल पूरी तरह से खराब हो चुकी है जगह-जगह कई जॉइंट लगे हुए हैं जहां पर हमेशा स्पार्किंग होती रहती है। कुछ दिन पहले ही शार्ट सर्किट से एक पेड़ में आग लग गई थी और ट्रांसफार्मर भी जल गया था उसे समय फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया था। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली केवल को नहीं बदल रहे हैं। बिजली खंभे भी कई महीने पहले गड़ा दिए गए हैं। मगर वह केवल खाली खड़े हुए हैं। किसी दिन बड़ी दुर्घटना होगी तब बिजली विभाग के कर्मचारी नींद से जागेंगे।
नरखेडा सरपंच रामदयाल लोधी