Let’s travel together.

12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी, सामने आया शादी का कार्ड

0 35

एशिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत-राधिका की शादी से पहले उनका वेडिंग कार्ड सामने आया है. अनंत-राधिका 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी करेंगे. शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी. पहले कहा गया था कि अनंत-राधिका की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी. हालांकि बाद में पुष्टि की गई कि शादी कहीं और नहीं बल्कि अंबानी के ही जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी.

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट के जरिए मुकेश अंबानी के बेटे-बहू की शादी का कार्ड जारी किया है.12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे. शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा. रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन होगा.

12 से 14 जुलाई तक ऐसे चलेगा प्रोग्राम

  1. 12 जुलाई को शुभ विवाह फंक्शन रखा गया है.
  2. 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम चलेगा
  3. 14 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा

शादी से पहले यहां हो रहा प्री-वेडिंग

अनंत-राधिका की शादी से पहले उनका दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 7000 करोड़ के लग्जरी क्रूज शिप पर हो रहा है. इसके अलावा फंक्शन में 800 VVIP गेट्स के शामिल होने की संभावना है. ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश में नेशनल-इंटरनेशनल कई हस्तियां शामिल होंगी. वहीं, खबर है कि इस बार फंक्शन में इंटरनेशनल बैंड बैक स्ट्रीट बॉयज ने भी परफॉर्म किया है. मुकेश अंबानी अपने घर के किसी भी फंक्शन को ग्रैंड करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में भी उन्होंने 1259 करोड़ खर्च किए थे. वहीं, इस फंक्शन में मुकेश अंबानी पहले प्री-वेडिंग के मुकाबले ज्यादा खर्च कर सकते हैं.

ऐसा है प्री-वेडिंग का शेड्यूल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकंड प्री वेडिंग पार्टी तीन दिन तक चलेगी. हालांकि 28 मई को गेस्ट का क्रूज पर ग्रैंड वेलकम होगा. 29 मई को वेलकम लंच थीम से पार्टी की शुरुआत होगी इसके बाद शाम को थीम तारों वाली रात है जो अगले दिन ए रोमन हॉलिडे थीम के साथ आगे बढ़ेगी जिसमें टूरिस्ट चिक का ड्रेस कोड है. 30 मई की रात की थीम ला डोल्से फार निएंटे है और इसके बाद रात 1 बजे टोगा पार्टी होगी. अगले दिन की थीम वी टर्न्स वन अंडर द सन, ले मास्करेड, और पार्डन माई फ्रेंच है. आखिरी यानी शनिवार को थीम ला डोल्से वीटा होगी जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811