-गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
-जिला मुख्यालय पर स्थित पीजी कॉलेज में 4 जून को होगी मतगणना
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना का काम 4 जून को होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में मतगणना कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण शिवपुरी के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया। इस मौके पर इस प्रशिक्षण में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मतगणना में उनके क्या कार्य हैं किस तरह से कार्य करना है इसके बारे में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा इन्हें प्रशिक्षित किया गया।
शिवपुरी के शासकीय पॉलिटेक कॉलेज में आयोजित इससे मतगणना कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत के सीईओ और प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण ले रहे मतगणना कर्मियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के जो निर्देश हैं। उन निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करें। मतगणना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का काम जिला मुख्यालय पर स्थित पीजी कॉलेज में 4 जून को किया जाएगा। जिसमें गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की तीन विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी, कोलारस, पिछोर की मतगणना होगी। जबकि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की दो विधानसभा क्षेत्र करैरा और पोहरी की मतगणना का काम किया जाएगा।