भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती चार जून को पुरानी केंद्रीय जेल में होगी। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब मतगणना करने वाले लगभग 700 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं राजनीतिक दलों के द्वारा अपने एजेंट की जानकारी भी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी हैं ईवीएम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि मतगणना को लेकर पुरानी केंद्रीय जेल में सभी तरह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यहां बने स्ट्रांग रूम में 2097 केंद्रों की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं। यहा तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहकर नजर रखे हुए हैं।
डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू होगी मतगणना
मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। मतगणना के लिए लगभग 500 अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा 200 अतिरिक्त अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इन सभी 700 अधिकारी -कर्मचारियों को 25 मई से अलग-अलग केंद्रों पर मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पहले 24 मई को कलेक्ट्रेट में सभी एआरओ का प्रशिक्षण रखा गया है। जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा तैयारियों की समीक्षा के साथ ही एआरओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।
कांग्रेस ने सौंपी एजेंटों की सूची
चार जून को होने वाली मतगणना के लिए राजनीतिक दलों द्वारा एजेंटों की सूची देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची सौंपी है। इसमें कुल 138 एजेंट शामिल हैं, जो मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। वहीं भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के द्वारा अभी अपने एजेंट की सूची देना बाकी है।