–SDM सहकारिता विभाग एवं बैंक के अधिकारी रहे मौजूद
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी तहसील परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की बैठक आयोजित की गई बैठक में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने संगठन के सदस्यों एवं सहकारिता विभाग एवं बैंक विभाग के अधिकारियों के साथ निर्णय लिया गया कि आज से सिलवानी के समस्त वेयरहाउस पर चना एवं गेहूं की तौल धर्म कांटे पर होगी क्योंकि छोटे कांटो पर तौल में किसानों के साथ बहुत धांधली हो रही थी अतः समस्त किसान जो आज से चना एव गेहूं ले जा रहे हैं वह सिर्फ धर्म कांटे पर ही तौल कराएं एव यह भी निर्णय लिया गया है कि बढ़ोतरी कर अनाज नहीं तौला जाएगा ना ही कोई कटती की जाएगी फिक्स अनाज तोला जाएगा।