शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बर्री में जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर एक ही परिवार के लोग कई दिन से आमने-सामने आ रहे हैं आज विवाद इतना अधिक बड़ा की डंडा और तलवार से हमला कर दिया जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं एक लड़ू की हालत गंभीर होने पर इस जिला चिकित्सालय रेफर किया है। ललित पक्ष पुलिस पर आरोप लगा रहा है कि एक दिन पहले हमलावरों द्वारा उनके बड़े की दीवार को तोड़ा गया था पुलिस ने उसमें कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जिसकी परिणीति में आज 6 लोग घायल हो गए।
आपको बता दें कि ग्राम बर्री में स्वर्गीय इसरार बर्री की बेवा और उनके जेठ चांद खान के बच्चों के बीच एक बड़े को लेकर विवाद चल रहा है जिसको लेकर रविवार को भी तोड़फोड़ की गई थी पर यदि पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा सख्त कदम नहीं उठाने पर आज सोमवार शाम करीब पांच बजे जमीन पर बखर चलाते हुए सैयद जाबेद अली,
उवेश, फिरदौस , राशिदा बी ,रूबी ,रीना बी ,
रईसा बी ने लाठियां और तलवार से हमला करते हुए अमीना बी के सिर में गंभीर चोट पहुंचाई जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है वहीं मुकर्रम खान, रिहाना बी, यासिर हसन,मुनव्बर अली ,साबर हसन के हाथ पैर व अन्य जगह पर चोटे आने पर सिविल अस्पताल में उनका इलाज कराया गया है।