Let’s travel together.

बिहार में पूर्व पार्षद विजय झा गिरफ्तार, पत्नी हिरासत में…आयकर विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में कैश-गोल्ड जब्त

0 32

बिहार के मुजफ्फरपुर में पांच पिस्तौल बरामदगी मामले में शनिवार देर रात पूर्व पार्षद विजय झा की गिरफ्तारी कर ली गई. इस दौरान उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी रही. जिसके चलते भारी तादाद में पुलिस बल की भी तैनाती की गई. पूर्व पार्षद विजय झा के ठिकानों से हथियार, शराब, कैश समेत कई दस्तावेज मिले हैं. जबकि, उनकी पत्नी सीमा झा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सीमा की तबीयत खराब होने के चलते पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.

पूर्व पार्षद के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर अवैध संपत्ति के खिलाफ आयकर विभाग की जांच तीन दिन तक चली. उसके बाद यह कार्रवाई की गई. आयकर विभाग की छापामारी खत्म होते ही उन्हें अब पुलिस को सौंप दिया गया है. इस दौरान विजय झा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को हटाया और देर रात पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर लिया.

आयकर विभाग की टीम को विजय झा के ठिकानों से करीब 16 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश करने के कागजात मिले हैं. इनमें जिले के अलावा बिहार से बाहर दूसरे प्रदेशों में भी खरीदे गए फ्लैट, जमीन के प्लॉट शामिल हैं. इसे लेकर तीन दिन से लगातार आयकर की टीम जांच में जुटी हुई थी.

जमीन में निवेश का यह आंकड़ा सरकारी दर पर जमीन की कीमत के अनुसार है. खुले बाजार में इसकी कीमत तीन से चार गुना अधिक हो सकती है. इसके अलावा पुरानी बाजार स्थित विवाह भवन से कई स्टांप पेपर, कई विभागों की मुहर बरामद की गई हैं. छापेमारी के पहले दिन नकदी के अलावा हथियार तो दूसरे दिन विदेशी शराब बरामद की गई थी. उसके बाद ही इस मामले में पुलिस शामिल हुई और कार्रवाई कर रही है.

आधा किलो सोने के बिस्किट-ईंट मिलीं

आयकर विभाग की टीम के द्वारा से विभागीय अधिकारियों ने बरामद शराब, सादे स्टांप पेपर और हथियारों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. साथ ही सभी ठिकानों से बरामद नकदी को बैंक में जमा करा दिया, जबकि वहीं घर से बरामद कागजातों को दो बैगों में भरकर टीम अपने साथ ले गई. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, पूर्व पार्षद विजय झा के एक घर और अन्य परिसरों से अब तक एक करोड़ रुपये नकदी के अलावा करीब आधा किलो सोने के बिस्किट-ईंट और जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं. कागजातों में उल्लिखित जमीनों की प्राथमिक अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811