Let’s travel together.

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, पुरुलिया में सड़क पर उमड़े लोग

0 27

प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के चलते 19 मई को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला पहुंचे. जहां पहले पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया और रोड शो के बाद जनता को संबोधित भी किया. पीएम मोदी के रोड शो का हिस्सा बनने के लिए लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा. लोगों के उत्साह की गूंज पूरे राज्य में सुनाई दे रही थी.

इस मौके पर हर तरफ बीजेपी पार्टी के झंडे दिखाई दिए. साथ ही लोगों ने उत्साह से पीएम मोदी का स्वाग्त किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने गाड़ी से हाथ हिला कर लोगों का अभिनंदन किया. पीएम मोदी के रोड शो का हिस्सा बनने के लिए बच्चे, बुजुर्ग , महिलाएं सभी जुटे और मोदी, मोदी के नारे से पुरुलिया गुंज उठा.

जनसभा को भी किया संबोधित

रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल हर तरफ तैनात दिखाई दिया. इस दौरान बीजेपी पार्टी के नेताओं के बैनर-पोस्टर लोगों के हाथों में नजर आए. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

पीएम मोदी का शेड्यूल

पीएम मोदी ने आज यानी 19 मई को पहले झारखंड के जमशेदपुर में जनता को संबोधित किया. जिसके बाद पीएम का काफिला 12.45 पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा. जिसके बाद पीएम 2.30 बजे पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद 4.15 पर पीएम मोदी मेदिनीपुर में जनता को संबोधित करेंगे.

पुरुलिया में कब होगा मतदान

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 24 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने ज्योतिर्मय सिंह महतो को मैदान में उतारा है और टीएमसी ने बीजेपी को टक्कर देने के लिए शांतिराम महतो को टिकट दिया है. वहीं 20 मई को पश्चिम बंगाल के बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग में वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद 25 मई को दक्षिण-पूर्वी बंगाल के पांच जिलों में 8 प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में मतदान होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811