Let’s travel together.

‘मेरी मौत का जिम्मेदार चौकी इंचार्ज…’, फंदे पर झूलने से चंद मिनट पहले दुकानदार ने बनाया Video

0 16

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उसने मरने से पहले दो वीडियो भी बनाए, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार चौकी इंचार्ज को बताया. कहा कि वो चौकी इंचार्ज के टॉर्चर से परेशान हो चुका है. अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता. युवक ने यह कदम उठाने के लिए अपने परिवार से माफी भी मांगी है. युवक की लाइव मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.

मामला कानपुर के सचेडी इलाके का है. यहां रहने वाला सुनील कुमार राजपूत चकरपुर मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था. मंगलवार को सुबह सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले सुनील ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुनील ने मौत को गले लगाने से पहले दो वीडियो बनाए. चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार पर टॉर्चर देने और जबरन पैसे छीनने का आरोप लगाया. साथ ही अपने परिवार से इस कदम के लिए माफी भी मांगी. कहा कि मुझे माफ कर देना. मैं बस अब ये सब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं.

‘मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे’

सुनील ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज सतेन्द्र कुमार उससे पैसे छीन लेते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. यहां तक कि धमकाते भी थे की मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. सुनील ने वीडियो में यह भी कहा की मेरी मौत का जिम्मेदार सतेन्द्र चौकी इंचार्ज है. वीडियो में सुनील ने कहा कि जब भी मैं सतेंद्र का विरोध करता था तो वो हमेशा यही कहते थे कि ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर ही होगा. बाकी मेरा तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे.

पुलिस ने कही एक्शन लेने की बात

सब्जी विक्रेता सुनील की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के भाई ने थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने आरोपी चौकी इंचार्च सतेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, कानून के लिए सब एक समान हैं. दोषी पाए जाने पर सतेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811