छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शिलादेही में मोआरी कोयला खदान के पास तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई। आपको बता दें कि इस हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। 15 लोग घायल हैं जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई। घायलों को उपचार के लिए परासिया अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। गंभीर घायलों को छिंदवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के पातर खेड़ा सारणी से परिवार सौसर की रामकोना जा रहा था। शनिवार को शादी थी। जिस में दुल्हन की विदाई होने के बाद उसको लेने के लिए सभी लोग बोलेरो से जा रहे थे ,तभी बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दो बच्चों समेत 15 लोग घायल हुए हैं, सभी लोग सारणी से नागपुर लड़की को लेने जा रहे थे।