राजस्थान के बूंदी जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मृतक अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. शादी समारोह से थोड़ी ही दूर पर बने एक घर में सभी ठहरे हुए थे. देर रात हुए हादसे में अचानक से बिजली गिरी और घर के अंदर मौजूद लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बूंदी जिले के दबलाना थाना इलाके धाभाइयों का नयागांव का है. यहां पर एक परिवार में शादी का समारोह आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए गोरस्या खेड़ा निवासी करमा देवी, तीन साल की बेटी दिव्या, बूंदी गोठड़ा के रहने वाले बाबूलाल गुर्जर के साथ अन्य लोग पहुंचे हुए थे. इन्हें शादी समारोह से थोड़ी ही दूरी पर दो मंजिला मकान में ठहराया था.
रात करीब 2 बजे घर के अंदर ज्यादातर मेहमान सो रहे थे, इसी बीच मौसम अचानक बिगड़ गया और बिजली चमकने लगी. बताया जा रहा है कि इस मकान पर बिजली गिरी जिसकी वजह से मकान भरभराकर ढह गया. मकान के अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तुरंत रेस्क्यू में जुट गई. लोगों ने मलबे में दबने वाले 6 लोगों को बाहर निकाला.