Let’s travel together.

राजस्थान: टेंपो में भूसे की तरह भरी थीं सवारियां… सड़क पर पलटा, 22 घायल; 14 गंभीर

0 26

राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़-पिलानी रोड पर सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 22 लोग घायल हुआ हैं, इनमें 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर घायलों को बीडीके रैफर किया है. हादसे का शिकार हुए लोग एक ही गांव के हैं.

दुर्घटनाग्रस्त टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां भरीं थीं. टेंपो पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. घायलवस्था में लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे में 14 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

सवारियों से भरा था टेंपो, अनियंत्रित होकर पलटा

घटना सूरजगढ़-पिलानी रोड पर जीणी गांव के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, सवारियों से भरा टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. टेंपो की रफ्तार तेज थी. हादसा होते ही उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए. कई सवारियां टेंपो के नीचे दब गईं. हादसे का बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में घायल लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई.

22 हुए घायल, 14 की हालत गंभीर

हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. घटनास्थल पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य भी पहुंच गए. उन्होंने घायलों को सूरजगढ़ अस्पताल में कराया भर्ती कराया. एक साथ इतने घायलों को देख अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. घायलों को उपचार देना शुरू किया गया. पुलिस के मुताबिक, घायलों की संख्या 22 है. इनमें 14 गंभीर घायलों को बीकेडी के लिए रेफर किया है.

क्षमता से अधिक भरी थी सवारियां

टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं. टेंपो लोडिंग वाला था. उसमें करीब 15 सवारियां ही आ सकती हैं. लेकिन टेंपो चालक ने उसमें 35 लोगों को भर रखा था. सभी लोग चूरू जिले के थिरपाली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811