रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था।जिसमे खसरोद सहकारी संस्था में कार्य करने वाले दीपक गौर द्वारा उपार्जन केन्द्र पर की गई अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।पर जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी दे हुए बताया की दीपक गौर प्रतिदिन संस्था के कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।जो की नियम विरुद्ध प्रतीत होता है।जिसकी सच्चाई जानने संवाददाता सहकारी संस्था खसरोद पहुंचे तो पाया की दीपक गौर कंप्यूटर पर संस्था संबंधी कार्य करते दिखाई नजर आए।यानी सहकारिता विभाग में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा निलंबित किए गए दीपक गौर को निलंबित आदेश की धज्जियां सहकारिता विभाग उड़ा रहा है।जिला कलेक्टर के आदेश का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है।सरासर नियम विरुद्ध है।
इनका कहना है
दीपक गौर को उपार्जन कार्य में लापरवाही को लेकर कलेक्टर महोदय द्वारा निलंबित कर दिया गया था।आपके द्वारा जानकारी दी गई है की वो खसरोद सहकारी संस्था कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।में कल दिखवाता हु
रोहित यादव
सहकारिता विभाग ओबेदुल्लागंज
दीपक गौर उपरांत भी संस्था में कर रहे कार्य
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था।जिसमे खसरोद सहकारी संस्था में कार्य करने वाले दीपक गौर द्वारा उपार्जन केन्द्र पर की गई अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।पर जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी दे हुए बताया की दीपक गौर प्रतिदिन संस्था के कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।जो की नियम विरुद्ध प्रतीत होता है।जिसकी सच्चाई जानने संवाददाता सहकारी संस्था खसरोद पहुंचे तो पाया की दीपक गौर कंप्यूटर पर संस्था संबंधी कार्य करते दिखाई नजर आए।यानी सहकारिता विभाग में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा निलंबित किए गए दीपक गौर को निलंबित आदेश की धज्जियां सहकारिता विभाग उड़ा रहा है।जिला कलेक्टर के आदेश का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है।सरासर नियम विरुद्ध है।
इनका कहना है
दीपक गौर को उपार्जन कार्य में लापरवाही को लेकर कलेक्टर महोदय द्वारा निलंबित कर दिया गया था।आपके द्वारा जानकारी दी गई है की वो खसरोद सहकारी संस्था कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।में कल दिखवाता हु
रोहित यादव सहकारिता विभाग ओबेदुल्लागंज