-देहगांव थाना क्षेत्र के किशनपुर वंदना वेयर हाउस के पास हुआ हादसा
रायसेन। ज़िले के देहगांव थाना क्षेत्र भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग के किशनपुर के वंदना वेयर के पास हुआ एक्सीडेंट ट्रेक्टर कार की टक्कर हुई जिससे ट्रेक्टर के दो टुकड़े हो गए यह हादसा गुरूवार की दरमियानी रात 12 बजे का है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी महेश तिवारी, नितेश तिवारी, कृष्ण तिवारी एवं ,गौरव चड्डा शिफ़्ट डिजायर कार से देहगांव एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस भोपाल जारहे थे वंदना वेयर हाउस किशनपुर के पास बिना नम्बर तेज़ रफ़्तार आईसर ट्रेक्टर जो रायसेन की ओर ग़ैरतगंज की तरफ़ जा रहा था आमने सामने ज़ोरदार टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए इस हादसे में स्फ़िट डिज़ायर कार क्र. एमपी 17 सीड़ी 0291 में सवार चार लोगों को घायल हुए हैं
इसमें एक गम्भीर घायल है सभी घायलो को देहगांव अस्पताल पहुंचाया गया जहां से भोपाल रिफ़र किया एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रेक्टर चालक फ़रार है ट्रेक्टर पर नम्बर न होने से मालिक का पता नहीं चल रहा देहगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र दाहिमा बताया कि एक व्यक्ति के सर में चोटे आई हैआप्रेशन होगा निजी अस्पताल में भर्ती है।अज्ञात ट्रेक्टर चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है।