दमोह। शहर के असाटी वार्ड स्थित आनंद गारमेंट्स पर जीएसटी सतना की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों की जांच की। जिसमें अनेक खामियां मिलीं। टीम ने जो-जो दस्तावेज मांगे व्यापारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। जिस पर टीम को कार्रवाई करने में बहुत समय लग गया। हालांकि टीम को टैक्स की चोरी मिली है। फर्म ने टैक्स जमा करने पर सहमति भी दी है। लेकिन टैक्स फाइनल करने के लिए दस्तावेजों की जांच चल रही थी। इस दौरान जांच में फार्म द्वारा 21 लाख रुपये की राशि भी जमा कराई गई।
फाइनल सूची तैयार होने के बाद टैक्स जुर्माना तय होगा
सतना जीएसटी टीम से आए विनीत सिंह ने बताया कि शोरूम में अलग-अलग दस्तावेज रखे गए हैं। कई तरह के कपड़ों का कारोबार है। मिलाने में समय लग रहा है। फाइनल सूची तैयार होने के बाद टैक्स जुर्माना तय होगा। उन्होंने बताया कि फर्म के संचालक आनंद कुमार जैन की ओर से अब तक जो रिपोर्ट मिली है। उसमें गड़बड़ी सामने आई है। सतना एंटी इवेजन ब्यूरो द्वारा राज्य कर संयुक्त आयुक्त डीपी खरे के मार्गदर्शन एवं उपयुक्त उमेश त्रिपाठी के निर्देशन में टीम लीडर सहायक आयुक्त राज्य कर दिलीप सिंह, राज्य कर अधिकारी मनीष शर्मा, अनिल सिंह बनाफर एवं कराधान सहायक योगेश दुबे, मृत्युंजय तिवारी शामिल थे।