छतरपुर में मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले ही भाजपा प्रत्याशी की कार से हादसा हो गया। भाजपा प्रत्याशी डा. वीरेंद्र कुमार की कार ने एक बच्ची को टक्कर मार दी। टककर लगने से बालिका घायल हो गई। हालांकि भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार बच्ची को लेकर स्वयं अस्पताल पहुंचे और उसका उपचार कराया।
घटनाक्रम के मुताबिक रविवार सुबह टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. वीरेंद्र कुमार अपनी कार से जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार ने सड़क पर जा रही बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची घायल हो गई। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अपनी ही कार से बच्ची को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में उन्होंने बालिका का उपचार कराया। लेकिन उन्होंने बच्ची का पर्चा नहीं बनवाया। साथ ही ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने बच्ची को वार्ड में भर्ती करने की सलाह दी। लेकिन उसे भर्ती नहीं कराया गया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थक बच्ची और उसके स्वजनों को अपने साथ लेकर चले गए।