नामांकन से पहले शिवपुरी में सिंधिया का रोड शो, सीएम मोहन, शिवराज, वीडी भी शामिल, दिग्विजय ने राजगढ़ में भरा नामांकन
भोपाल। तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन पत्र जमा करने की शुरूआत 12 अप्रैल से हो चुकी है। मंगलवार को राजगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी नामांकन दाखिल किया। वह दोपहर बाद अपनी पत्नी अमृता के साथ राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। इससे पहले दिग्विजय ने पहले उन्होंने सपत्नीक जालपा माता के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
उधर, केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिवपुरी में आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लालसिंह आर्य आदि भी उनके साथ है। मंगलवार सुबह सिंधिया ने टेकरी स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बजरंगबली के दरबार में मत्था टेका। इसके बाद वह कारों के काफिले के साथ गुना से शिवपुरी के रवाना हुए। सिंधिया दोपहर करीब पौने दो बजे शिवपुरी पहुंचे। गुना बायपास से सिंधिया का रोड शो शुरू हुआ। समर्थकों की जिद पर सिंधिया खुले वाहन में सवार हुए। जगह-जगह समर्थक फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे हैं।
एबी रोड पर लगा जाम
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला गुना से शिवपुरी के लिए प्रस्थान किया। पर जैसे- जैसे उनकी गाड़ी बढ़ने लगी, पीछे गाड़ियां जाम में फंसने लगीं। जगह-जगह स्वागत के लिए समर्थक खड़े हैं, जिससे एबी रोड पर वाहनों का लंबा रेला लग गया।