सागर।कुंडलपुर में 16 अप्रैल को होने वाले आचार्य पदारोहण महा महोत्सव मैं 108 से अधिक मुनि महाराज और आर्यिकाएं पहुंच चुकी हैं। 8 अप्रैल तक 10 और पिच्छी पहुंच जाएंगी। 9 अप्रैल को भावी आचार्य समय सागर महाराज का ससंघ मंगल प्रवेश दोपहर में 3:30 बजे हो रहा है देशभर से उनके भक्त अगवानी में पहुंच रहे हैं सागर नगर से 54 बसे ढाई हजार लोगों को लेकर सुबह 6 बजे रवाना होगी।
जैन पंचायत सभा सागर के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया समाज के प्रमुख लोगों की बैठक में अगवानी भव्य हो इसके लिए रूपरेखा तय की गई और नगर के सभी मंदिरों से समाज के लोगों को कुंडलपुर पहुंचने के लिए 54 बसे ले जाने के लिए सभी प्रमुख लोगों ने अपनी ओर से निशुल्क व्यवस्था की है। सागर के अलावा इंदौर, उज्जैन, बागीदौरा, भोपाल, विदिशा, बीना, खुरई, गुना, गंजबासौदा, बंडा, शाहपुर, देवरी, महाराजपुर रहली, गढ़ाकोटा, दमोह, जबलपुर, शहपुरा, कटनी, सतना, आदि स्थानों से डेढ़ सौ से अधिक वसो के द्वारा श्रद्धालु कुंडलपुर पहुंच रहे हैं आगवानी दोपहर 3 बजे से पटेरा से शुरू होगी। दिव्य घोष हाथी, घोड़े, अखाड़े, ढोल-नगाड़े आदि भी रहेंगे महिला मंडल ड्रेस कोड मैं रहेगी और पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में टोपी लगाकर के चलेंगे। कुंडलपुर कमेटी भी भव्य अगवानी की व्यवस्था बनाने में लगी हुई है गर्मी के मौसम को देखते होंगे रास्ते में ठंडा पेय पदार्थ और शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है। कुंडलपुर में सैकड़ो की संख्या में चौके लग रहे है जहां पर मुनि और आर्यिका संघों की आहारचर्या हो रही है।
9 अप्रैल को निर्यापक मुनि श्री वीरसागर महाराज ससंघ एक माह के लगातार पद बिहार में 800 किलोमीटर चलकर पुणे से कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। जबकि मुनि श्री निर्वेग सागर महाराज छत्तीसगढ़ से बिहार करते हुए 9 अप्रैल को पहुंच रहे हैं।