पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान में इस चाय की दुकान पर चाय पीते समय राजनैतिक मुद्दों के बारे में बातें करना मना है. यहां चाय की दुकान के एक मालिक ने दुकान के बाहर ‘नो पॉलिटिकल प्रैक्टिस’ का बोर्ड लगा दिया है. साथ ही मालिक का कहना है लोगों को इस पोस्टर को देखकर थोड़ा जागरूक होना चाहिए.ताकि चाय की दुकान पर चाय पीने आए लोग राजनैतिक मुद्दों से बचें. फिलहाल इस बोर्ड की सराहना जिले भर में हो रही है.
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही आमजनों को चाय पर चर्चा का एक विषय मिल गया है. ज्यादातर लोग चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लगाकर एक-दूसरे के बारे में बात करते नजर आते हैं और बातों ही बातों में यह चर्चा बहस तक पहुंच जाती है. इस बात से नाराज बर्दवान में एक चाय की दुकान के मालिक ने दुकान में आने वाले ऐसे लोगों को रोकने के लिए एक खास तरकीब निकाली.
अमित दास की चाय की दुकान बर्दवान में पार्कस रोड पर चर्च मोड़ इलाके में है. इनकी दुकान में रोजाना कई लोग चाय पीने आते हैं. लेकिन कुछ लोग यहां चाय की चुस्की के साथ राजनीती के बारे में भी बातें करते हैं, जिसके बाद अमित ने अपनी दुकान के बाहर ऐसे लोगों के लिए नो एंट्री बोर्ड लगा दिया है. इस बोर्ड पर उन्होंने लिखा है कि ‘दुकान में कोई राजनीतिक चर्चा न करें यानि नो पॉलिटिकल प्रैक्टिस’.
ये बताया कारण
अमित दास के मुताबिक, दुकान के बाहर पोस्टर लगाने के बाद पॉलिटिकल एजेंडों को डिस्कस करने वाले लोग उनकी दुकान में नहीं आएंगे. क्योंकि यहां लोग की बातें कब बहस में बदल जाती हैं. इसका पता नहीं चलता. इसलिए ही उन्होंने यह बोर्ड लगाया है. ताकि इससे दूसरे ग्राहकों को भी कोई परेशानी न हो. अमित का कहना है कि इस पोस्टर की काफी लोग सराहना कर रहे हैं. उन्हें अच्छा फीडबैक भी मिल रहा है. इस दौरान उनकी दुकान पर चाय पीने आए एक व्यक्ति ने कहा कि कि ये बुरा नहीं है. चाय पर आकर राजनीतिक चर्चा से बहस करना ठीक नहीं है. इन चीज़ों को उससे दूर रखना ही बेहतर है.